उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC – Uttar Pradesh Public Service Commission) द्वारा 16 फरवरी 2020 आयोजित UPPSC APO Preliminary Examination (UPPSC सहायक अभियोजन अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमे से 50 प्रश्न समान्यअध्ययन के तथा 150 प्रश्न विधि से सम्बंधित थे। UPPSC APO Pre Exam 2020 का Solved Paper हमारी Website पर उपलब्ध है।
- परीक्षा – UPPSC APO Pre Exam 2019
- विषय – सामान्य अध्ययन
- कुल प्रश्न – 150
- परीक्षा तिथि – 16 February, 2020
- Series – D
- 1977 में चेचक का अंतिम प्राकृतिक रोगी निम्नांकित में से किस देश में प्रतिवेदित किया गया था ?
(a) कीन्या
(b) नाइजीरिया
(c) सोमालिया
(d) वियतनाम
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी दिखाई पड़ती है, मुख्यत:
(a) नीली
(b) भूरी
(c) पीली
(d) लाल
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
3. सूची – I को सूची – II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :
सूची – I (पदार्थ) सूची – II (उपयोग)
A. इओसिन 1. कवकनाशी
B. सेल्युलोस ऐसिटेट 2. कृत्रिम वर्षा
C. सिल्वर आयोडाइड 3. चलचित्रों की फिल्म
D. कॉपर सल्फेट 4. लाल स्याही
कूट :
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 4 1 2 3
(d) 1 3 4 2
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- इन्द्रधनुष के सीमान्त वर्णपट्ट होते हैं
(a) नीला और लाल
(b) लाल और बैंगनी
(c) हरा और बैंगनी
(d) पीला और नीला
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(उष्णकटिबंधीय चक्रवात) (महीना एवं वर्ष)
(a) फानी – अप्रैल – मई 2019
(b) बुलबुल – नवम्बर 2019
(c) वायु – जून 2019
(d) पाबुक – मार्च 2019
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नलिखित में से कौन-सा नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला, 2020 का मूल विषय था ?
(a) नया भारत
(b) गाँधी : लेखकों के लेखक
(c) किताब कुंभ
(d) डिजिटल क्रांति
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित में से किस देश को विश्व पर्यटन दिवस, 2019 समारोह के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा चयनित किया गया था ?
(a) भारत
(b) तुर्की
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) मेक्सिको
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- अपने देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में रिक्त पदों को विदेशी डाक्टरों और नौं द्वारा भरे जाने के उद्देश्य से किस देश ने 19 दिसम्बर 2019 को फास्ट ट्रैक वीज़ा प्रणाली की स्वीकृति दी है ?
(a) ब्राजील
(b) ब्रिटेन
(c) पोलैंड
(d) यू.एस.ए.
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- दिसम्बर 2 – 13, 2019 के दौरान सम्पन्न हुए कोपा – 25 में भाषण देने वाली सबसे कम उम्र की महिला मौसमपरिवर्तन कार्यकर्जी कौन थी ?
(a) ग्रेटा थमबर्ग (स्वीडन)
(b) लिकीप्रिया कन्गुजम (भारत)
(c) रिधिमा पांडे (भारत)
(d) शाल्वी साक्षी (फिजी)
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
- संविधान के अनुच्छेद 108 द्वारा लोक सभा एवं राज्य सभा की संयुक्त बैठक का अनुमोदन किया गया है ।
- लोक सभा एवं राज्य सभा की प्रथम संयुक्त बैठक वर्ष 1961 में सम्पन्न हुई थी।
- उपराष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाते हैं ।
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 2
(d) केवलं 2 और 3
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) संविधान का भाग II – मौलिक अधिकार
(b) संविधान का भाग III – नागरिकता
(c) संविधान का भाग V – निर्देशक सिद्धांत
(d) संविधान का भाग VIII – संघ राज्य क्षेत्र
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- 25 दिसंबर, 2019 को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार निम्न में से किस भारतीय राज्य ने बेहतर सुशासन सूचकांक की समेकित सूची में पहला स्थान अर्जित किया है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- पूरा (ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान) माडल के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- यह विकास का गांधीवादी दृष्टिकोण है।
- 5 फरवरी, 2004 को डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा इसकी अवधारणा दी गयी।
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूटों से सही उत्तर चुनिए :
A. टूंड्रा 1. कंगारू
B. सवाना 2. पेंगविन
C. पश्चिमी आस्ट्रेलिया 3. ज़ेबरा
D. अंटार्कटिका तट 4 . रेडियर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 2 1 4 3
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कथन (A) : ओज़ोन छिद्र केवल अंटार्कटिका के ऊपर दृष्टिगत है।
कारण (R) : ओज़ोन परत वायुमण्डल के समताप मण्डल के निचले भाग में पाया जाता है।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(c) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है
(d) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के निम्नांकित में से किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था ?
(a) मिज़ोरम
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से किस दशक में भारत के कुल नगरीय जनसंख्या की वृद्धि दर कुल ग्रामीण जनसंख्या की वृद्धि दर से अधिक रही ?
(a) 1951 – 1961
(b) 2001 – 2011
(c) 1991 – 2001
(d) 1901 – 1911
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) दी आइडिया आफ हिस्ट्री – आर.जी. कालिंगवुड
(b) डिक्लाइन आफ दी वेस्ट – कार्ल मार्क्स
(c) वॉट इज हिस्ट्री ? – ई.एच. कार .
(d) ए स्टडी आफ हिस्ट्री – ए.जे. टायनबी
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा स्तूप स्थापत्य का अंग नहीं है ?
(a) जंघा
(b) अण्ड
(c) मेधि
(d) हर्मिका
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- विजयनगर साम्राज्य के शासक कृष्णदेवराय का सम्बन्ध किस वंश से था ?
(a) संगम वंश
(b) तुलुव वंश
(c) अराविदु वंश
(d) सलुव वंश
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्न कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
- अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1565 में उठाया था ।
- अकबर ने हिन्दुओं पर लगे जिज़िया मार्च 1564 में उठाया था ।
निम्न में से सही उत्तर नीचे दिए कूट के आधार पर अंकित करें :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
[showhide type=”links21″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- “थाट्स आन पाकिस्तान” पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) एस. ए. लतीफ
(c) खुशवंत सिंह
(d) हकीम अजमल खान
[showhide type=”links22″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए और इन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए:
I. इलाहाबाद की संधि
II. अमृतसर की संधि
III. सालबाई की संधि
IV. मंगलौर की संधि
निम्न कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) I III II IV
(b) II I III IV
(c) I III IV II
(d) I II IV III
[showhide type=”links23″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्न में से कौन 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह के दूसरे सत्याग्रही थे ?
(a) विनोबा भावे
(b) महात्मा गाँधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) अच्युत पटवर्धन
[showhide type=”links24″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्न घटनाओं पर विचार कर उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. मोपला विद्रोह
II. तेभागा आंदोलन
III. बारदोली सत्याग्रह
IV. चंपारण सत्याग्रह
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) I III IV II
(b) II I IV III
(c) III I IV II
(d) IV I III II
[showhide type=”links25″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
- पाचन तंत्र में भोजन की गति अनैच्छिक होती है ।
- हृदय स्पन्दन का नियन्त्रण हमारी इच्छा के अधीन है ।
- मस्तिष्क का बायां भाग भाषा से संबंधित होता है ।
- मस्तिष्क का दायां भाग संगीत के रसास्वादन से संबंधित होता है।
इन कथनों में
(a) केवल 1, 3 तथा 4 सही हैं
(b) केवल 1, 2 तथा 3 सही हैं
(c) केवल 2, 3 तथा 4 सही हैं
(d) सभी 1, 2, 3 तथा 4 सही हैं
[showhide type=”links26″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) एन्जाइम – पेप्सिन
(b) विटामिन – बायोटिन
(c) बहुलक – आर.एन.ए.
(d) हार्मोन – कोलेस्ट्राल
[showhide type=”links27″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा “स्वच्छ और हरित ईंधन” है/हैं?
- पेट्रोल
- डीजल
- सी.एन.जी.
- जैव-ईंधन
नीचे दिए गये कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुने :
कूट :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 4
(d) केवल 3 और 4
[showhide type=”links28″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- 60 वाट के दो बल्ब तथा 40 वाट के दो पंखों को प्रतिदिन 6 घंटे ऑन रखा जाता है । यदि विद्युत शुल्क 57 प्रति यूनिट हो, तो 30 दिन का विद्युत बिल होगा रु.
(a) 180
(b) 90
(c) 900
(d) 1,800
[showhide type=”links29″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का कार्यकाल है
(a) सितम्बर 2019 से दिसम्बर 2019
(b) दिसम्बर 2019 से मार्च 2020
(c) नवम्बर 2019 से फरवरी 2020
(d) अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020
[showhide type=”links30″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- दिसम्बर 2019 में भारतीय वायु सेना ने अपने किस लड़ाकू विमान को 27 दिसम्बर, 2019 से सेवामुक्त करने की घोषणा की ?
(a) मिग – 21
(b) मिग – 29
(c) मिग – 27
(d) मिग – 31
[showhide type=”links31″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्नांकित कथन सुरेना IV, मानव सदृश रोबोट से सम्बन्धित है :
- इसे तेहरान विश्वविद्यालय ने बनाया है।
- यह 100 ध्वनि आदेश को पहचान सकता है।
- यह 100 विभिन्न वस्तुओं को पहचान सकता है।
- यह एक घण्टे में 1 कि.मी. चलने में सक्षम है।
इनमें से सही कथन हैं :
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 1 और 2
[showhide type=”links32″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- किस फुटबाल खिलाड़ी को 2 दिसम्बर 2019 को छठी बार ‘बैलोन डिओर अवार्ड’ प्राप्त करने के समय विश्व का सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी माना गया ?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लुका मोदरिच
(c) लियोनल मेसी
(d) वर्जिल वान डिक
[showhide type=”links33″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- ‘मिस युनिवर्स 2019’, ज़ोज़िबिनी टुंजी किस देश की हैं ?
(a) जमैका
(b) मेक्सिको
(c) फिलीपीन्स
(d) दक्षिण अफ्रीका
[showhide type=”links34″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से उत्तर प्रदेश पंचायतों की आय के स्रोतों का कौन-सा अपवाद है ?
(a) पशु कर
(b) स्थानीय व्यापार कर
(c) भवन कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[showhide type=”links35″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से किस प्रकार की समानता का प्रयास संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 17 व 18 के द्वारा किया है ?
(a) आर्थिक समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) राजनीतिक समानता
(d) धार्मिक समानता
[showhide type=”links36″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित बोर्ड को उनके मुख्यालय से जोड़िये :
सूची -I (बोर्ड) सूची – II (मुख्यालय)
A. भारतीय कॉफी बोर्ड 1. गुन्टूर
B. तम्बाकू बोर्ड 2. हैदराबाद
C. राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड 3. बेंगलुरु
D. राष्ट्रीय जूट बोर्ड 4. कोलकाता
कूट :
A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 4 1
[showhide type=”links37″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा वीज़ा यू.एस. कंपनियों में विदेशी नागरिकों द्वारा विनियोग को प्रेरित करने के उद्देश्य से लाया गया ?
(a) J – 1
(b) H – 3
(c) E – B5
(d) H – 1B
[showhide type=”links38″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्न में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
(देश) (राजधानी)
(a) स्लोवेनिया – वडूज
(b) आस्ट्रिया – वियना
(c) स्लोवाकिया – ब्रातिस्लवा
(d) क्रोएशिया – ज़ाग्रेब
[showhide type=”links39″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा तट मच्छर तट के नाम से जाना जाता है ?
(a) कैरिबीयन सागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(b) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
(c) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास का तटीय क्षेत्र
(d) प्रशान्त महासागर से लगा हुआ होन्डुरास तथा निकारगुआ का तटीय क्षेत्र
[showhide type=”links40″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(a) 946 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(b) 945 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(c) 940 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(d) 933 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
[showhide type=”links41″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(राज्य) (2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व)
(a) बिहार – 1106
(b) उत्तर प्रदेश – 829
(c) तमिलनाडु – 555
(d) केरल – 760
[showhide type=”links42″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हाथीगुम्फा – उड़ीसा
(b) एलोरा – महाराष्ट्र
(c) बाघ – मध्य प्रदेश
(d) नागार्जुन पहाड़ी – पश्चिमी बंगाल
[showhide type=”links43″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- निम्नांकित में से कौन-सा शासक मौर्य राजवंश से सम्बन्धित नहीं है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ
[showhide type=”links44″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – B [/showhide]
- ‘बादशाह नामा’ के लेखक कौन थे ?
(a) अबुल फज्ल
(b) मुहम्मद काजिम
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहोरी
[showhide type=”links45″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – D [/showhide]
- महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्व में व्यापार करने हेतु राजकीय अध्यादेश कब जारी किया था ?
(a) 31 दिसम्बर 1609
(b) 31 दिसम्बर 1606
(c) 31 दिसम्बर 1600
(d) 31 दिसम्बर 1601
[showhide type=”links46″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- सूची – I को सूची – II से मिलान कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए।
सूची – I सूची – II
A. गायकवाड 1. ग्वालियर
B. होल्कर 2. नागपुर
C. सिंधिया 3. बड़ौदा
D. भोसले 4. इन्दौर
कूट :
A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4
[showhide type=”links47″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- वायकोम सत्याग्रह के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
- यह त्रावनकोर में शुरू हुआ था ।
- यह केरल में नमक कर के खिलाफ था ।
निम्न कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
[showhide type=”links48″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]
- निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(संधि) (वर्ष)
(a) सूरत की संधि – 1775
(b) मद्रास की संधि – 1769
(c) बेसिन की संधि – 1803
(d) लाहौर की संधि – 1846
[showhide type=”links49″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – C [/showhide]
- ‘ए हिस्ट्री आफ दी आर्य समाज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) पंडित लेखराम
[showhide type=”links50″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer – A [/showhide]