उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2021 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 January 2022 को आयोजित किया गया। UPTET Exam Paper 1 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Answer Key).
परीक्षा (Exam) – UPTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part – I – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) – UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
Paper Set – B
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 23 January 2022
UPTET Exam Paper 23 January 2022 – Child Development & Teaching Method (Answer Key)
Q1. युयुत्सा है
(1) कल्पना
(2) संवेग
(3) मूल प्रवृत्ति
(4) चिन्तन
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q2. बालकों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले तत्व हैं
(1) शारीरिक तत्व
(2) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व
(3) आर्थिक तत्व
(4) वंशानुगत तत्व
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q3. शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम निम्न में से कौन-सा है ?
(1) द्रुतगामी विकास का नियम
(2) अनियमित विकास का नियम
(3) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(4) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) परस्परसम्बन्ध का सिद्धान्त
(2) निरन्तर विकास का सिद्धान्त
(3) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धान्त
(4) समान प्रतिमान का सिद्धान्त
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q5. “विकास के परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यतायें प्रकट होती है” यह कथन, ने दिया है।
(1) मेरेडिथ
(2) हरलाक
(3) गेसेल
(4) डगलस और होलैण्ड
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q6. कोहलर अपने प्रयोग से यह सिद्ध करना चाहते थे कि अधिगम
(1) जानवरों में मनुष्यों से श्रेष्ठ है
(2) एक स्वतन्त्र क्रिया है
(3) समग्र परिस्थिति का प्रत्यक्षीकरण है
(4) मानव का अधिगम प्रयोजनपूर्ण है
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q7. किसने पाठ योजना की ‘पंचपद प्रणाली प्रतिपादित किया ?
(1) किलपैट्रिक
(2) हरबर्ट
(3) जान डीवी
(4) ब्लूम
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q8. निम्नलिखित में ग्रन्थियों के आधार व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है ?
(1) कैनन
(2) जुंग
(3) क्रेशमर
(4) स्प्रैन्जर
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q9. ‘सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।’ यह कथन है
(1) डीहान का
(2) ड्रेवहल का
(3) कोल एवं ब्रूस का
(4) क्रो एवं क्रो का
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 4 [/showhide]
Q10. बी. एफ. स्किलर के अनुसार बच्चों में भाषा का “विकास होता है
(1) अनुकरण एवं प्रबलन के फलस्वरूप
(2) परिपक्वता के फलस्वरूप
(3) जन्मजात क्षमताओं के फलस्वरूप
(4) व्याकरण में प्रशिक्षण के फलस्वरूप
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q11. मूल प्रवृत्तियों को चौदह प्रकार से वर्गीकृत किया है।
(1) थॉर्नडाइक
(2) मैकडूगल
(3) ट्रेवर
(4) वुडवर्ध
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q12. किसी दूसरी वस्तु की अपेक्षा एक वस्तु पर चेतना का केन्द्रीकरण अवधान है’ यह कथन है।
(1) मन का
(2) रॉस का
(3) डम्बिल का
(4) मैकडूगल का
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q13. निम्नलिखित में किसका नाम ‘सुजननशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है ?
(1) रॉस
(2) गाल्टन
(3) क्रो एवं क्रो
(4) वुडवर्थ
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q14. 12 वर्ष से 16 वर्ष के बालकों हेतु हिन्दी में डा. एस. जलोटा ने कौन-सा परीक्षण प्रतिपादित किया है ?
(1) आर्मी अल्फा टेस्ट
(2) साधारण मानसिक योग्यता परीक्षण
((3) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(4) चित्रांकन परीक्षण
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q15. बुद्धि के ‘द्विकारक सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) वर्तन
(2) स्पीयरमैन
(3) धार्नडाइक
(4) स्टर्न
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]