क्योटो प्रोटोकॉल ____ से संबंधित है।
(A) व्यापार
(B) जलवायु परिवर्तन
(C) सुरक्षा
(D) प्रत्यर्पण
[showhide type=”links141″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (B) [/showhide]
स्पाइडरमैन, हल्क, आदि जैसे प्रसिद्ध चरित्रों का निर्माण करने वाले किस महान हास्य लेखक का हाल ही में 155 वर्ष की आयु में निधन हो गया था ?
(A) डिज़्नी
(B) फ्रिज़ फ्रीलेंग
(C) मैट ग्रोनिंग
(D) स्टेन ली
[showhide type=”links142″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]
इनमें से तुर्की के किस शहर में 10114 में हाल ही में एक बड़े हवाई अड्डे का उद्घाटन हुआ था ?
(A) इस्तानबुल
(B) अंकारा
(C) दियारबाकिर
(D) एताल्या
[showhide type=”links143″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की 11वीं बैठक ______ में आयोजित हुई थी।
(A) जकार्ता
(B) कुआला लम्पुर
(C) सिंगापुर
(D) बैंकॉक
[showhide type=”links144″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (C) [/showhide]
इनमें से कौन सा देश यूरोपीय संघ (ई.यू.) का सदस्य नहीं है ?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) तुर्की
(C) बेल्जियम
(D) फिनलंड
[showhide type=”links145″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (B) [/showhide]
किस देश ने ₹ 100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है ।
(A) मलेशिया
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
[showhide type=”links146″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]
राजस्थान के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली थी ?
(A) कमल नाथ
(B) के. चंद्रशेखर राव
(C) भूपेश बघेल
(D) अशोक गहलोत
[showhide type=”links147″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]
निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने हाल ही में अपनी आत्मकथा लिखी है जिसका शीर्षक है “1141 एंड बियॉन्ड” ?
(A) युवराज सिंह
(B) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) हरभजन सिंह
[showhide type=”links148″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (B) [/showhide]
यू.पी.एस.सी. के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?
(A) अरविंद सक्सेना
(B) सुनील अरोड़ा
(C) ए.एम. नाइक
(D) एम.पी. पूनिया
[showhide type=”links149″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
मुक्केबाजी के विश्व चैम्पियनशिप की लाइट फ्लाइवेट 414 किग्रा वर्ग में रिकॉर्ड बार स्वर्ण पदक जीतकर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया
(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठी
(D) सातवीं
[showhide type=”links150″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (C) [/showhide]
नवम्बर 10114 में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किस फिल्म ने गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता है ?
(A) डोनबास
(B) ई. मा. यू.
(C) व्हेन द ट्रीज़ फॉल
(D) आगा
[showhide type=”links151″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
नवम्बर 10114 में किस राज्य ने देश में पहली बार एकल आपातकालीन नंबर “111” लॉन्च किया है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) तेलंगाना
(D) सिक्किम
[showhide type=”links152″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
आहाना का जन्म 14 अप्रैल, को रविवार के दिन हुआ था । जिस दिन वो ठीक 10 वर्ष की हो जायेग, वो कौन-सा दिन होगा ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
[showhide type=”links153″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (B) [/showhide]
एक ‘कूट भाषा में BIGGEST को BGGST लिखा जाता है; KINGSTON को KNGSTN लिखा जाता है; TRICKS को TRCKS लिखा जाता है। उसी भाषा में CRYPTS को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) CRYPTS
(B) CRPTS
(C) CRPT
(D) CRYPT
[showhide type=”links154″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
एक कूट भाषा में CONTROLLING को GNILLORTNOC लिखा जाता VOLLEYBALLS को SLLABYELLOV जाता है। उसी भाषा में SANCTUARIES को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) SANCTUARIES
(B) SEIRUATCNAS
(C) SEIRAUTCNAS
(D) SEIRAUCTNAS
[showhide type=”links155″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (C) [/showhide]
एक कूट भाषा में GODSENT को FNCRDMS लिखा जाता है; JOKING को INJHMF लिखा जाता है। उसी भाषा में BRAZENLY को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) AQZYDMKX
(B) AQAYDMKX
(C) AQZYMDKX
(D) ASZYMDKX
[showhide type=”links156″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (A) [/showhide]
रंजीता साफ़ उजली धूप वाली सुबह में समुद्र के किनारे चल रही है। यदि उसकी परछाई उसके दाहिने हाथ की ओर पड़ रही है, तो उसकी पीठ दी हुई दिशाओं में किस ओर है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
[showhide type=”links157″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]
158 निम्नलिखित चार संख्याओं में से तीन में किसी रूप में समानता है और इसलिए वो एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह में शामिल नहीं है ?
1, 115000, 6141400, 11157
(A) 1
(B) 11157
(C) 115000
(D) 6141400
[showhide type=”links158″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]
- एक कूट भाषा में BEASTLY को 144 लिखा जाता है: GIVEAWAY को 153 लिखा जाता है । उसी भाषा में XEREXES को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) 103
(B) 1515
(C) 100
(D) 101
[showhide type=”links159″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (C) [/showhide] -
निर्देश: नीचे एक स्थिति दी गई है, जिसके बाद विकल्प (A), (B), (C) और (D) दिए गए हैं। आपको चारों विकल्पों में से किसी एक को अंकित करके दी गई। स्थिति के लिए अपना उत्तर चुनना है।
शैलेंद्र ट्रेन में बैठकर मथुरा से दिल्ली जा रहा है। रास्ते में, वो देखता है कि एक ऊँट को उसके मालिक द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। शैलेंद्र को क्या करना चाहिए ?
(A) इस उम्मीद के साथ अपनी यात्रा जारी रखनी चाहिए कि ऊँट को दी जा रही प्रताड़ना बंद हो जायेगी ।
(B) चेन खींचकर ट्रेन रोक देनी चाहिए, ट्रेन से उतरकर नीचे जाना चाहिए और ऊँट के मालिक को पास के पुलिस थाने को सौंप देना चाहिए ।
(C) दिल्ली पहुँचने के बाद, भारत में जानवरों के साथ किए जा रहे व्यवहार के खिलाफ जुलूस निकालना चाहिए ।
(D) अपने मोबाइल से जानवरों के साथ होने वाले इस तरह दुर्व्यवहार के खिलाफ लड़ने वाले किसी संगठन की हेल्प लाइन पर कॉल करना चाहिए, उन्हें घटना स्थल और मामले के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उनमें निश्चयपूर्वक कहना चाहिए। कि वो अपनी यात्रा पूरी करने के बाद इस मामले में मदद के लिए तैयार रहेंगे।
[showhide type=”links160″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D) [/showhide]