Q21. मध्यप्रदेश का वह जिला जिसमें लिंग अनुपात सबसे कम है
(A) बालाघाट
(B) डिन्डोरी
(C) भिण्ड
(D) छिन्दवाड़ा
Q22. मध्यप्रदेश कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
Q23. किस वर्ष में भारत हैवी इलैक्ट्रीकल लिमिटेड (BHEL) को महारत्ना उद्यम का दर्जा मिला?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014
Q24. इन्दिरा गांधी ट्राईबल विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के किस शहर में स्थित है ?
(A) महेश्वर
(B) अमरकंटक
(C) मुरैना
(D) दतिया
Q25. हिन्दस्तान कॉपर लि. का कॉपर प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किस शहर में है, इस शहर को कॉपर सिटी के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जगंधरी
(B) चकारिआ
(C) इमालिया
(D) मलजखंड
Q26. आईटी अधिनियम, 2000 में महत्वपूर्ण अवधारणा (ओं) को पेश किया गया है
(A) इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड
(B) डिजिटल हस्ताक्षर
(C) प्रमाणित करने वाला प्राधिकरण
(D) उपरोक्त सभी
Q27. नीलामी या गतिशील मूल्य निर्धारण बाजार __ के उदाहरण है।
(A) B2B वाणिज्य
(B) C2B वाणिज्य
(C) C2C वाणिज्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q28. दो कंप्यूटर नेटवर्क के बीच डेटा पैकट को स्थानांतरित करने के लिए एक का उपयोग किया जाता है।
(A) स्विच
(B) रूटर
(C) ब्राउटर
(D) गेटवे
Q29. इंटरनेट पर एक डेटाबेस में जहाँ विभिन्न मेजबानों के नाम और पता होते हैं, जिन्हें __ कहा जाता है ।
(A) डोमेन नाम सेवा
(B) डोमेन नाम प्रणाली
(C) DNS फाइल सिस्टम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q30. उपभोक्ता अपने हिसाब से कीमत तय करते हैं, जिसे व्यवसाय स्वीकार या अस्वीकार करता है, उस मॉडल को कहा _ जाता है।
(A) B2B
(B) B2C
(C) C2B
(D) C2C
Q31. निम्नलिखित में से किस जिले में बैगा विकास अभिकरण नहीं है?
(A) मण्डला
(B) शहडोल
(C) रायसेन
(D) बालाघाट
Q32. निम्नलिखित में से कौन मध्यप्रदेश के प्रमुख चित्रकार नहीं है ?
(A) नारायण श्रीधर बेन्द्रे
(B) विष्णु चिंचालकर
(C) नाना साहेब पेनसे
(D) अमृतलाल बेगड़
Q33. किस तीर्थस्थल का प्राचीन नाम ‘मांधाता’ है ?
(A) कामगिरी
(B) ओंकारेश्वर
(C) अमरकंटक
(D) महेश्वर
Q34. ‘तुर्रा कलंगी’ लोकनाट्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?
(A) मालवा
(B) निमाड़
(C) बुन्देलखण्ड
(D) बघेलखण्ड
Q35. निम्न में से कौन-सा अभिलेख विश्व के प्रथम विज्ञापन के तौर पर जाना जाता है ?
(A) दशपुर अभिलेख
(B) सोहगरा अभिलेख
(C) सुपिया अभिलेख
(D) एरण अभिलेख
Q36. भारत शासन अधिनियम, 1935 के तहत प्रस्तावित संघीय प्रणाली थी
(A) अखिल भारतीय संघ
(B) भारत संघ
(C) संयुक्त भारत
(D) भारतीय परिसंघ
Q37. जवाहरलाल नेहरू ने भारत की संविधान सभा की किस बैठक में उद्देश्य प्रस्ताव रखा था?
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) चौथी
(D) पांचवीं
Q38. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाने के लिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के तहत निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता है?
(A) राष्ट्रपति का आशय
(B) राष्ट्रपति का समाधान
(C) राष्ट्रपति का अनुदेश
(D) राष्ट्रपति की सहमति
Q39. भारतीय संसद में शामिल है
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यसभा एवं लोकसभा
(C) राष्ट्रपति, राज्यसभा तथा लोकसभा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q40. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता को समाप्त करता है?
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 19
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…