Q41. निम्नलिखित शिखरों में से कौन सा एक उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) नन्दाकोट
(b) चौखम्बा
(c) कुला कांगड़ी
(d) दुनागिरि
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: C [/showhide]
Q42. नौला (स्वाभाविक रूप से होने वाला जलभृत) जिसे हाल ही में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व के संरक्षित स्मारक के रूप में घोषित किया गया है, उत्तराखंड में निम्न में से किस स्थान पर स्थित है ?
(a) कलाप
(b) सिंहधर
(c) स्यूनराकोट
(d) खिर्सू
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: C [/showhide]
Q43. जमरानी बाँध निम्नलिखित में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) देहरादून
(c) उधमसिंह नगर
(d) नैनीताल
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: D [/showhide]
Q44. निम्नलिखित झीलों में से कौन चमोली जनपद में स्थित नहीं है ?
(a) चकनी ताल
(b) लिंग ताल
(d) गोहना ताल
(c) तारक ताल
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: [/showhide]
Q45. निम्नलिखित में से किस जिले की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम है ?
(a) टिहरी गढ़वाल
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) चमोली
(d) उधमसिंह नगर
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: D [/showhide]
Q46. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता दर के आधार पर निम्नलिखित जनपदों का सही अवरोही क्रम क्या है ?
(a) उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग
(c) उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़
(b) पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर
(d) रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: B [/showhide]
Q47. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक अलकनन्दा नदी की बायीं ओर से मिलने वाली सहायक नदी नहीं है ?
(a) नन्दाकिनी
(b) धौलीगंगा
(c) मन्दाकिनी
(d) पिन्डरी
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: C [/showhide]
Q48. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन एक यमुना एवं टॉस नदियों के मध्य में निवास करती है ?
(a) जौनसार बावर
(b) थारू
(c) राजी
(d) भोटिया
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: A [/showhide]
Q49. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, 2019-20 में उत्तराखण्ड में बेरोजगारी दर (15 वर्ष और उससे अधिक) थी ?
(a) 6.1 प्रतिशत
(b) 6.6 प्रतिशत
(c) 7.1 प्रतिशत
(d) 8.2 प्रतिशत
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: [/showhide]
Q50. उत्तराखण्ड राज्य की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति 2015 में, महिला उद्यमियों को दी जाने वाली पूँजी अनुदान (सब्सिडी) की अधिकतम सीमा क्या है ?
(a) ₹12.5 लाख
(b) ₹20 लाख
(c) ₹25 लाख
(d) ₹32 लाख
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: [/showhide]
Q51. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान/वन्य जीव अभयारण्य) सूची-II (अवस्थिति/जनपद)
A. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान 1.अल्मोड़ा
B. अस्कोट वन्य जीव अभयारण्य 2. पौड़ी
C. बिनसर वन्य जीव अभयारण्य 3. उत्तरकाशी
D. सोना नदी वन्य जीव अभयारण्य 4. पिथौरागढ़
कूट:
A B C D
(a) 4 1 3 2
(b) 3 4 1 2
(c) 3 2 4 1
(4) 2 3 1 4
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: B [/showhide]
Q52. आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, उत्तराखण्ड में 2011-12 में ग्रामीण क्षेत्र का औसत मासिक प्रति व्यक्ति 82. व्यय था
(a) 1520
(b) ₹1726
(c) ₹1850
(d) ₹1975
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: [/showhide]
Q53. उत्तराखण्ड में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना कब प्रारम्भ की गयी ?
(a) मई, 2001
(b) अगस्त, 2001
(c) जून, 2002
(d) जून, 2006
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q54. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में वर्ष 2021-22 में तृतीयक क्षेत्र का योगदान प्रचलित कीमतों पर ________% है।
(a) 42.92
(b) 12.11
(c) 44.98
(d) 55.52
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q55. ‘समग्र शिक्षा अभियान योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ की गयी ?
(a) 2015-16
(b) 2017-18
(c) 2018-19
(d) 2020-21
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q56. श्रेणी YEB, WED, UHG, SKI, ? में अगला पद निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) QOL
(b) QGL
(c) TOL
(d) QNL
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
A, B, C, D, E F छ: गाँव हैं। F, D के पश्चिम में। किमी. पर है। B. E के पूर्व में 1 किमी. पर है। A, B के उत्तर में 2 किमी. पर है। C, A के पूर्व में 1 किमी. पर है। D, A के दक्षिण में 1 किमी. पर है। कौन से तीन गाँव एक पंक्ति में हैं ?
(a) A, D, E
(b) A, B, C
(c) B, D, E
(d) B, C, F
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q58. एक दुकानदार एक कमीज के वास्तविक मूल्य ₹975 को 20% बढ़ाकर लिखता है और फिर उस पर 12% की छूट देकर बेच देता है जबकि एक पैंट, जिसका वास्तविक मूल्य ₹1,200 है उस पर 10% का लाभ लेकर बेचता है। दुकानदार को दोनों पर कुल मिलाकर कितना लाभ हुआ ?
(a) 164.00
(b) ₹174.60
(c) 150.00
(d) ₹180.60.
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q59. किसी शहर का मार्च महीने के प्रथम चार दिनों का औसत तापमान 27° सेंटीग्रेड था। इसके दूसरे, तीसरे, चौथे और पाँचवें दिनों का औसत तापमान 30° सेंटीग्रेड था। यदि प्रथम और पाँचवें दिनों के तापमानों का अनुपात 3:4 था तब दूसरे, तीसरे एवं चौथे दिनों का औसत तापमान (डिग्री सेंटीग्रेड में) निम्नलिखित था :
(a) 32
(b) 28
(c) 26
(d) 24
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q60. एक समाचार-पत्र अभिकर्ता समान संख्या में तीन भिन्न-भिन्न समाचार-पत्रों P, Q व R को 327 व्यक्तियों को बेचता है । 7 व्यक्ति Q व R लेते हैं, 9 P व Q लेते हैं, 12 P व R लेते हैं। 3 व्यक्ति तीनों समाचार-पत्र लेते हैं। कितने व्यक्ति निश्चित रूप से केवल एक प्रकार का समाचार-पत्र लेते हैं ?
(a) 109
(b) 262
(c) 280
(d) 302
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: [/showhide]