Q21. बद्रीनाथ मंदिर को विभाजित किया गया है :
(A) 2 भागों में
(B) 6 भागों में
(C) 4 भागों में
(D) 3 भागों में
Q22. कम्प्यूटर में फायरवॉल का उपयोग किया जाता है :
(A) प्रमाणीकरण के लिए
(B) डेटा ट्रांसमिशन के लिए
(C) सुरक्षा के लिए
(D) अनुश्रवण के लिए
Q23. वर्ष 2011 ई० की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
(A) उधम सिंह नगर
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) चम्पावत
Q24. यदि RED को 6720 से कुट किया जाता है, तो GREEN को कोडित किया जायेगा :
(A) 1677199
(B) 9207716
(C) 16717209
(D) 1677209
Q25. पाटलीपुत्र की स्थापना किसने की ?
(A) उदयन ने
(B) बिम्बिसार ने
(C) अजातशत्रु ने
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है ?
(A) चीनी
(B) जूट
(C) एल्युमिनियम
(D) सीमेण्ट
Q27. देहरादून फुटबाल अकादमी की स्थापना हुई।
(A) सन 2012 ई० में
(B) सन 2011 ई० में
(C) सन 2010 ई. में
(D) सन 2014 ई० में
Q28. निम्नलिखित विकल्पों में से गाँधी जी के सामाजिक विचार संबंधित है।
(A) अस्पृश्यता निवारण
(B) साम्प्रदाधिक एकता
(C) महिलाओं की दशा सुधार
(D) उपर्युक्त सभी
Q29. निम्नलिखित में से किस खाड़ी देश ने होप’ मिशन को सन् 2021 ई. मंगल ग्रह पर भेजने की घोषणा की है?
(A) कतर
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) ओमान
(D) सउदी अरब
Q30. ‘मेघदूत’ का कुँमाऊनी पद्यों में अनुवाद किसने किया?
(A) ज्वाला दत्त जोशी
(B) लीलाधर जोशी
(C) मनोहर श्याम जोशी
(D) गिरीश चन्द्र जोशी
Q31. कौन-सी मेमोरी सबसे तेज मानी जाती है?
(A) मुख्य मेमारी
(B) आप्टिकल मेमोरी
(C) सहायक मेमोरी
(D) कैश मेमोरी
Q32. निम्नलिखित में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
Q33. दिए गए ग्रिड में प्रश्नवाचक चिहन (?) के स्थान पर संख्या होगी:
(A) 134
(B) 110
(C) 100
(D) 24
Q34. सिमलीपाल जीव मण्डल निचय किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) ओडिसा
Q35. पुडुचेरी की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक है:
(A) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(B) नीलमणि एन. राजू
(C) सुंदरी नंदा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. निम्नलिखित में से, नंदा देवी मंदिर के निकट स्थित ताल है?
(A) बेनीताल
(B) लिंगाताल
(C) भेंकताल
(D) शुरवदी ताल
Q37. निम्नलिखित मेमोरी में से किसका उपयोग डाटा को स्थायी रूप से संग्रहित करने के लिए किया जाता है?
(A) प्राइमरी मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सेकेण्डरी मेमोरी
(D) रजिस्टर्स
Q38. एक पुरुष का परिचय कराते हुए महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।” पुरुष, महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) पुत्र
(D) भाई
Q39. प्रथम दो तर्कों के आधार पर तीसरे में वृत्त के अंदर की संख्या होगी।
(A) 728
(B) 621
(C) 664
(D) 484
Q40. झिलमिल ताल उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) चम्पावत
(C) नैनीताल
(D) देहरादून
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…