Q61. उत्तराखण्ड राज्य में, बेलमती चौहान तथा हंसा धनाई जानी जाती हैं :
(A) उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद के रूप में
(B) गायिका (जागर शैली) के रूप में
(C) महिला सक्रियतावादी के रूप में
(D) द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता के रूप में
Q62. उत्तराखण्ड में ‘नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभारम्भ कहाँ किया गया?
(A) हर की पौड़ी
(B) देवप्रयाग
(C) स्वर्गाश्रम
(D) ऋषिकुल मैदान
Q63. उत्तराखण्ड में आबकारी व्यवस्था किसने आरम्भ की?
(A) ई0 गार्डनर
(B) जार्ज विलियम ट्रेल
(C) हैनरी रैम्जे
(D) जे0आर0 ग्रिग
Q64 . निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र हैं?
(A) उत्तरकाशी
(B) टिहरी गढ़वाल
(C) चमोली
(D) चम्पावत
Q65. उत्तराखण्ड में स्थित कामेट शिखर की ऊँचाई है:
(A) 7756 मीटर
(B) 7138 मीटर
(C) 7817 मीटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q66. साइमन कमीशन भारत पहुँचा :
(A) सन् 1927 ई० में
(B) सन् 1925 ई0 में
(C) सन् 1926 ई0 में
(D) सन् 1928 ई० में
Q67. पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया :
(A) बाबर और राणा सांगा के बीच
(B) बाबर और राजपूतों के बीच
(C) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q68. उत्तराखण्ड विधान सभा में एक सदस्य नामित किया जाता है:
(A) पारसी समुदाय से
(B) ईसाई समुदाय से
(C) मुस्लिम समुदाय से
(D) एंग्लो-इण्डियन समुदाय से
Q69. निम्न में से क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है:
(A) केदारनाथ पशु विहार
(B) राजाजी नेशनल पार्क
(C) नन्दा देवी पशु विहार
(D) कार्बेट नेशनल पार्क
Q70. उत्तराखण्ड राज्य में किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया?
(A) सन् 2010 ई० को
(B) सन् 2009 ई० को
(C) सन् 2016 ई० को
(D) सन् 2015 ई0 को
Q71. भारत में मेक इन इण्डिया कार्यक्रम की शुरुआत हुई :
(A) 2 दिसम्बर 2014 ई०
(B) 25 अक्टबर 2014 ई०
(C) 2 नवम्बर 2014 ई०
(D) 25 सितम्बर 2014 ई०
Q72. बी०जी०ए० का पूर्ण रूप है।
(A) बोलेटाइल ग्राफिक्स अर
(B) विजुअल ग्राफिक्स अर
(C) विडीयो ग्राफिक्स अरे
(D) विडीयो ग्राफिक्स अडॉप्टर
Q73. खण्ड में, राज्य शैक्षिक पुरस्कार योजना कब प्रारम्भ हुई
(4) सन् 2008 ई0 में
(B) सन् 2010 ई0 में
(C) सन् 2011 ई0 में
(D) सन् 2009 ई० में
Q74. संयुक्त राष्ट्र विकस कार्यक्रम द्वारा प्रकाशित मानव विकास सूचकोंक (एच0डी0आई0) सम्मिलित करता है:
(A) सकल घेरलू उत्पाद (जी0डी0पी0)
(B) प्रति व्यक्ति आय
(C) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q75. निम्न कार्यों में से केन्द्रीय बैंक कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) नोट निर्गमन
(B) अन्तिम ऋणदाता
(C) सरकार का बैंकर
(D) लोगों से जमा प्राप्त करना
Q76. उत्तराखण्ड राज्य में, ‘अटल आदर्श ग्राम योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गयी?
(A) सन् 2001 ई0 में
(B) सन् 2011 ई0 में
(C) सन 2009 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q77. 25 जनवरी, 2004 ई0 से 15 मई, 2004 ई० (दोनों दिन शामिल है) तक कुल कितने दिन होंगे?
(A) 110
(B) 111
(C) 112
(D) 113
Q78. काशी नाथ ने काशी नगर की स्थापना की थी:
(A) सन् 1639 ई0 में
(B) सन् 1539 ई0 में
(C) सन् 1739 ई0 में
(D) सन् 1839 ई० में
Q79. निम्नलिखित में से किसका उल्लेख भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?
(A) सामाजिक न्याय
(B) धार्मिक न्याय
(C) राजनीतिक न्याय
(D) आर्थिक न्याय
Q80. विश्व के किस देश काराधका घर कहा जाता है?
(A) स्विट्जरलैण्ड
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भारत