Q101. सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची – II
(अधिकारी) (कार्य)
A. तलार 1. चुंगी का सुरक्षक
B. पट्टकोल 2. चोरी-डकैती के मुकदमे का
C. साहसाधिपति 3. रात्रि सुरक्षाकर्मियों का अधिकारी
D. बलाधिप 4. ग्रामीण कर वसूली करने वाला अधिकारी
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 3 4 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q102. अप्रैल 2022 में दिये गये इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्डस प्रतियोगिता 2020 के सन्दर्भ में सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I सूची – II
(श्रेणी) (विजेता नगर)
A. संस्कृति 1. बडोदरा
B. शासन 2. इंदौर
C. सामाजिक पहलू 3. भोपाल
D. नगरीय पर्यावरण 4. तिरुपति
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 4 3
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q103. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है ?
(a) लखीमपुर खीरी
(b) सीतापुर
(c) बहराइच
(d) पीलीभीत
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q104. संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) मुख्यतया बनी होती है
(a) प्रोपेन से
(b) ब्यूटेन से
(c) मीथेन से
(d) इथेन से
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q105. कारा कुम मरुस्थल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(a) ताजिकिस्तान
(b) कज़ाखिस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) किर्गिस्तान
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q106. अलाउद्दीन खिलजी की निम्नलिखित विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये ।
1. रणथम्बौर
2. गुजरात
3. वारंगल
4. चित्तौड
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 3,4,1,2
(b) 4, 2, 3,1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2,1,4,3
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q107. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
सूची-I सूची – II
(क्रान्ति) (सम्बन्धित है।)
A. गोल्डन क्रान्ति 1. तिलहन उत्पादन
B. ग्रे क्रान्ति 2. बागवानी एवं शहद
C. पीली क्रान्ति 3. पेट्रोलियम उत्पादन
D. काली (ब्लैक) क्रान्ति 4. उर्वरक
कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 4 2 1 3
(c) 2 4 1 3
(d) 1 2 3 4
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q108. संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी वार्षिक ‘फ्रन्टीयर रिपोर्ट 2022 के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण युक्त भारत का कौन-सा शहर है ?
(a) मुरादाबाद
(b) पटना
(c) कोटा
(d) इन्दौर
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q109. अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर किसी ‘नासा’ के अन्तरिक्ष यात्री द्वारा सर्वाधिक लम्बी अन्तरिक्ष यात्रा का रिकार्ड किसका है ?
(a) यॉटर डब्रोब
(b) मार्क वेण्ड हे
(c) एन्टन शैप्रोव
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q110. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/ हैं ?
1. उ. प्र. का पश्चिमी क्षेत्र अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक विकसित है ।
2. यह क्षेत्र हरित क्रान्ति का साक्षी रहा है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q111. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाँध उत्तर प्रदेश में नहीं है ?
(a) अडवा
(b) अहरोरा
(c) बदुआ
(d) बघेलखण्ड
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q112. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची II
(देवता) (पहचान)
A. शिव 1. चक्र
B. विष्णु 2. त्रिशूल
C. गणेश 3. बीणा
D. सरस्वती 4. रस्सी या फंदा
कूट:
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 3 4
(d) 3 2 1 4
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q113. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) त दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : एक गिलास पानी में नमक का घोल समान होता है।
कारण (R) : पूरे हिस्से में विभिन्न संगठन वाला घोल समात होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये:
कूट:
(a) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है
(c) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(d) (A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं है
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q114. भारत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. भारत विश्व का छठा सबसे बड़ा देश है।
2. संसार का लगभग 2.4% क्षेत्र भारत के अन्तर्गत आता है।
3. कर्क रेखा देश के बीच से गुजरती हैं जो अक्षांशीय विस्तार को दो बराबर भागों में बांटती है ।
4. भारत पूरी तरह से उष्णकटीबंधीय क्षेत्र में स्थित है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) 2 तथा 4
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q115. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है ?
(a) प्राकृतिक वातावरण की रक्षा एवं संवर्धन करना
(b) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(c) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों की रक्षा करना
(d) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q116. लता मंगेशकर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. लन्दन के रायल एल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देने वाली बहु प्रथम भारतीय कलाकार थी।
2. अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उनका प्रथम कार्यक्रम लन्दन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में हुआ था। में
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) 1 तथा 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 न ही 2
(d) केवल 2
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q117. भारत में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित पहला हवाई अड्डा है।
(a) कोचीन
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q118. 10 अप्रैल 2022 को घोषित ‘नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक’ के अन्तर्गत भारत के निम्नलिखित में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन राज्य कौन-से हैं ?
(a) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(b) पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल
(c) मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम
(d) गुजरात, केरल, पंजाब
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q119. निम्नलिखित में से किसने भारत के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के पूर्व उप-राष्ट्रपति के पद पर कार्य नहीं किया था ?
(a) नीलम संजीव रेडी
(b) आर. वेंकटरमण
(c) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(d) डॉ. जाकिर हुसैन
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q120. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) सर्ववर्मन – गया ताम्र पत्र
(b) ईश्वरवर्मन – जौनपुर प्रस्तर अभिलेख
(c) ईशानवर्मन – हरहा पाषाण अभिलेख
(d) जीवित गुप्ता – II – देव वर्णार्क अभिलेख
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
81. निम्न में से कौन ‘कुमाऊँ के राजा’ के रूप में जाने जाते हैं ? (A)…
Q81. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन है ? (A) एन्जियोटेन्सिन (B) रेनिन (C) डोपामीन (D)…
Q81. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: कथन-I: भारत, अपने पास यूरेनियम निक्षेप (डिपॉजिट) होने के बावजूद,…
Q81. उत्तराखण्ड में विज्ञान धाम स्थित है : (a) पौड़ी (b) कर्णप्रयाग (c) देहरादून (d) मसूरी…