Q61. भारत के वित्त आयोग का प्राथमिक कर्तव्य है
(a) संघ और राज्यों के मध्य कर राजस्व के वितरण हेतु सिफारिशें देना
(b) संघीय वार्षिक बजट तैयार करना
(c) राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना
(d) संघ व राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के लिए निधियों का विनिधान करना
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q62. ‘द क्लॉक इज टिकिंग’ निम्नलिखित में से किस दिवस की थीम है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2021
(b) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 2021
(c) विश्व टीबी दिवस, 2021
(d) विश्व मलेरिया दिवस, 2021
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (c)[/showhide]
Q63. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : तिस्ता नदी पहले गंगा की सहायक नदी थी आजकल वह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ।
कारण (R) : नदी अपहरण हिमालय की नदियों का एक प्रमुख गुण है। नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सत्य है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सत्य है
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (d) [/showhide]
Q64. निम्न में से किस संगठन द्वारा कोविड -19 के पश्चात दौर में वैश्विक अर्थव्यवस्था के उत्थान हेतु ‘द ग्रेट रीसैट’ प्रयास को प्रारम्भ किया था ?
(a) विश्व आर्थिक मंच
(b) विश्व बैंक
(c) ओ.ई.सी.डी.
(d) अंकटाड (यू.एन.सी.टी.ए.डी.)
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q65. निम्नलिखित में से कौन अन्य तीनों की तुलना में ज़्यादा सूर्य की रोशनी परावर्तित करता है ?
(a) रेत का रेगिस्तान
(b) धान की खेती की भूमि
(c) ताज़ा बर्फ से ढकी भूमि
(d) प्रेअरी भूमि (समशीतोष्ण)
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (c) [/showhide]
Q66. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(विषय) (सम्बन्धित अनुच्छेद)
(a) न्यायपालिका व कार्यपालिका के पृथक्करण – अनुच्छेद 50
(b) अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक तथा आर्थिक हितों की अभिवृद्धि – अनुच्छेद 46
(c) सहकारी सोसाइटि का संवर्धन – अनुच्छेद 43A
(d) ग्राम पंचायतों का गठन और उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने योग्य बनाना – अनुच्छेद 40
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (c) [/showhide]
Q67. राजा रंजीत सिंह ने किस स्थान पर अदालत-ए-आला की स्थापना की ?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) फिरोजपुर
(d) मुलतान
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Q68. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष था ?
(a) श्री. संथानम
(b) श्री. के. सी. नियोगी
(c) डा. राज मन्नार
(d) श्री. ए. के. धन्दा
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Q69. निम्नलिखित में से कौन-सी योजनाएँ उत्तर प्रदेश में बजट 2021 – 22 में शामिल की गई है ?
I. आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना
II. मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना
III. मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
IV. युवा उद्यमिता विकास अभियान
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए । कूट:
(a) I, II एवं III
(b) II, III एवं IV
(c) I, II एवं IV
(d) I, III एवं IV
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q70. 2050 के लिए ‘नेट-जीरो’ लक्ष्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. इसका अभिप्राय है कि देश को 2050 तक उसके __उत्सर्जन को शून्य तक नीचे लाना होगा ।
2. इसका अभिप्राय है कि किसी देश के उत्सर्जन की क्षतिपूर्ति वातावरण से ग्रीन हाउस गैसों का निराकरण तथा अवशोषण से होगी । नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (c) [/showhide]
Q71. इण्डोनेशिया के द्वीप समूहों में पश्चिम से पूरब दिशा की ओर सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) जावा, सुमात्रा, लोमबोक, बाली
(b) सुमात्रा, जावा, बाली, लोमबोक
(c) सुमात्रा, जावा, लोमबोक, बाली
(d) बाली, सुमात्रा, जावा, लोमबोक
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Q72. निम्न में से कौन-से श्रम सम्बन्धी अधिनियमों को ‘मजदुरी संहिता, 2019’ में सम्मिलित किया गया है ?
I. न्यूनतम मज़दूरी अधिनियम
II. बोनस भुगतान अधिनियम
III. संविदा श्रम अधिनियम
IV. समान पारिश्रमिक अधिनियम
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I, II और IV
(d) I, II, III और IV
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: * [/showhide]
Q73. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को “हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता” कहा था ?
(a) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. एस. राधाकृष्णन
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (d) [/showhide]
Q74. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है
(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q75. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों को उनके भारत आने है कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए : ‘
I. विलियम हाकिन्स
II. राल्फ फिच
III. सर थॉमस रो
IV. निकोलस डाउंटन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट:
(a) II, I, IV तथा III
(b) IV, II, I तथा III
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, II, IV तथा I
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q76. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के का ‘ब्लू बेबी सिन्ड्रोम’ होता है ?
(a) हीमोग्लोबिन
(b) मेटहीमोग्लोबिन
(c) लेड
(d) नाइट्रेट
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (d) [/showhide]
Q77. उत्तर प्रदेश के बजट 2021-22 में किस योजना अन्तर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट देने की घोषणा की गई है।
(a) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
(b) मुख्यमंत्री रोजगार योजना
(c) मुख्यमंत्री बालसेवा योजना
(d) मुख्यमंत्री शिक्षा योजना
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (a) [/showhide]
Q78. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची – I (ज्वालामुखी पर्वत) सूची – II (देश)
A. माउण्ट रेनर 1. इटली
B. माउण्ट एटना 2. मैक्सिको
C. माउण्ट पेरिकुटीन 3. फिलीपाइन्स
D. माउण्ट एपो 4. यू.एस.ए.
कूट:
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 4 1 2 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 3 2 1
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Q79. निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2021 जारी किया गया है ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(b) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Q80. ‘स्टेच्यू ऑफ पीस’ भारत के किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (b) [/showhide]
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…