Q41. निम्नलिखित फ़सलों में कौन-सी एक, मेथैन और नाइट्रस ऑक्साइड दोनों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानवोमव सोत है ?
(a) कपास
(b) धान
(c) गन्ना
(d) गेहूँ
[showhide type=”links01″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q42. कृषि की “धान गहनता प्रणाली” का, जिसमें धान के खेतों का बारी-बारी से क्लेदन और शुष्कन किया जाता है, क्या परिणाम होता है ?
1. बीज की कम आवश्यकता
2. मेथेन का कम उत्पादन
3. बिजली की कम खपत
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
[showhide type=”links02″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q43. पश्चिम अफ्रीका की निम्नलिखित झीलों में कौन-सी एक, सूख कर मरुस्थल में बदल गई है ?
(a) लेक विक्टोरिया
(b) लेक फागुबिन
(c) लेक ओगुटा
(d) लेक वोल्टा
[showhide type=”links03″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q44. दक्षिण भारत की गंडिकोटा घाटी (कैन्यन) निम्नलिखित नदियों में से किस एक से निर्मित हुई है ?
(a) कावेरी
(b) मंजिरा
(c) पेन्नार
(d) तुंगभद्रा
[showhide type=”links04″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q45. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
शिखर – पर्वत
1. नामचा बरवा – गढ़वाल हिमालय
2. नंदा देवी – कुमाऊँ हिमालय
3. नोकरेक – सिक्किम हिमालय
उपर्युक्त युग्मों में कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3
[showhide type=”links05″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q46. अक्सर समाचारों में सुनाई देने वाला शब्द “लिर्वैट” मोटे तौर पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संगत है ?
(a) पूर्वी भूमध्यसागरीय तट के पास का क्षेत्र
(b) उत्तरी अफ्रीकी तट के पास का मिस्र से मोरक्को तक फैला क्षेत्र
(c) फारस की खाड़ी और अफ्रीका के शृंग (हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका) के पास का क्षेत्र
(d) भूमध्य सागर के सम्पूर्ण तटवर्ती क्षेत्र
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q47. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
1. अज़रबैजान
2. किरगिज़स्तान
3. ताजिकिस्तान
4. तुर्कमेनिस्तान
5. उज़्बेकिस्तान
उपर्युक्त में से किनकी सीमाएँ अफगानिस्तान के साथ लगती हैं ?
(a) केवल 1.2 और 5
(b) केवल 1.2.3 और 4
(c) केवल 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q48. भारत के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विन कीजिए:
1. मोनाजाइट दुर्लभ मृदाओं का स्रोत है।
2. मोनाज्ञाइट में थोरियम होता है।
3. भारत की समस्त तटवर्ती बालुकाओं में मोनाजा प्राकृतिक रूप में होता है।
4. भारत में, केवल सरकारी निकाय ही मोनाजा संसाधित या निर्यात कर सकते हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q49. उत्तरी गोलार्ध में, वर्ष का सबसे लंबा दिन आम तौर कब होता है ?
(a) जून महीने का पहला पखवाड़ा
(b) जून महीने का दूसरा पखवाड़ा
(c) जुलाई महीने का पहला पखवाड़ा
(d) जुलाई महीने का दूसरा पखवाड़ा
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q50. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
आर्द्रभूमि झील – अवस्थान
1. होकेरा आर्द्रभूमि – पंजाब
2. रेणुका आर्द्रभूमि – हिमाचल प्रदेश
3. रुद्रसागर झील – त्रिपुरा
4. सस्थाम्कोत्ता झील – तमिलनाडु
उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q51. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
अशोक के प्रमुख शिलालेखों के स्थान – वह स्थान जिस राज्य में हैं
1. धौली – ओडिशा
2. एरंगुडी – आंध्र प्रदेश
3. जौगड़ – मध्य प्रदेश
4. कालसी – कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q52. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
राजा – राजवंश
1. नान्नुक – चंदेल
2. जयशक्ति – परमार
3. नागभट द्वितीय – गुर्जर प्रतिहार
4. भोज
राष्ट्रकूट उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q53. प्राचीन दक्षिण भारत में संगम साहित्य के बारे में, निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक, सही है ?
(a) संगम कविताओं में भौतिक संस्कृति का कोई सन्दर्भ नहीं है।
(b) वर्ण का सामाजिक वर्गीकरण संगम कवियों को ज्ञात था ।
(c) संगम कविताओं में समर शौर्य का कोई सन्दर्भ नहीं है।
(d) संगम साहित्य में जादुई ताकतों को असंगत बताया गया है।
[showhide type=”links013″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Q54. किसके राज्यकाल में “योगवाशिष्ठ” का निज़ामुद्दीन पानीपति द्वारा फ़ारसी में अनुवाद किया गया ?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) शाहजहो
(d) औरंगजेब
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q55. हाल ही में हैदराबाद में भारत के प्रधान मंत्री द्वारा रामानुज की आसन मुद्रा में विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति का उद्घाटन किया गया था। निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक, रामानुज की शिक्षाओं को सही निरूपित करता है ?
(a) मोक्ष प्राप्ति का सर्वोत्तम साधन भक्ति था
(b) वेद शाश्वत, आत्म-प्रतिष्ठित तथा पूर्णतया प्रामाणिक हैं।
(c) तर्कसंगत युक्तियाँ सर्वोच्च आनंद के मौलिक माध्यम थे ।
(d) ध्यान के माध्यम से मोक्ष पाया जा सकता था।
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q56. हाल ही में, प्रधान मंत्री ने वेरावल में सोमनाथ मंदिर के निकट नए सर्किट हाउस का उद्घाटन किया । सोमनाथ मंदिर के बारे में निम्नलिखित कथनों में कौन-से सही हैं ?
1. सोमनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग देव मंदिरों में से एक है।
2. अल-बरूनी ने सोमनाथ मंदिर का वर्णन किया है।
3. सोमनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (आज के मंदिर की स्थापना) राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन द्वारा की गई थी ।
नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: A [/showhide]
Q57. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा एक, मानव शरीर में B कोशिकाओं और T कोशिकाओं की भूमिका का सर्वोत्तम वर्णन है ?
(a) वे शरीर को पर्यावरणीय प्रत्यूर्जकों (एलर्जनों) से संरक्षित करती हैं।
(b) वे शरीर के दर्द और सूजन का अपशमन करती हैं।
(c) वे शरीर में प्रतिरक्षा-निरोधकों की तरह काम करती हैं।
(d) वे शरीर को रोगजनकों द्वारा होने वाले रोगों से बचाती हैं।
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q58. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. परासूक्ष्मकण (नैनोपार्टिकल्स), मानव-निर्मित होने के सिवाय, प्रकृति में अस्तित्व में नहीं हैं।
2. कुछ धात्विक ऑक्साइडों के परासूक्ष्मकण, प्रसाधन-सामग्री (कॉस्मेटिक्स) के निर्माण में काम आते हैं ।
3. कुछ वाणिज्यिक उत्पादों के परासूक्ष्मकण, जो पर्यावरण में आ जाते हैं, मनुष्यों के लिए असुरक्षित हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: D [/showhide]
Q59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: DNA बारकोडिंग किसका उपसाधन हो सकता है ?
1. किसी पादप या प्राणी की आयु का आकल करने के लिए
2. समान दिखने वाली प्रजातियों के बीच भिन्नत जानने के लिए
3. प्रसंस्कृत खाद्यपदार्थों में अवांछित प्राणी या पादः सामग्री को पहचानने के लिए
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा /से सही है/ हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: C [/showhide]
Q60. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. कार्बन मोनोक्साइड
2. नाइट्रोजन ऑक्साइड
3. ओज़ोन
4. सल्फर डाइऑक्साइड
वातावरण में उपर्युक्त में से किसकी किनकी अधिकता होने से अम्ल वर्षा होती है?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 4
(d) 1,3 और 4
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=” “] Answer: B [/showhide]
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…