Q41. भारतीय क्षेत्रीय-संचालन उपग्रह प्रणाली (Indian Regional Navigation Satellite System – IRNSS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कोजिए:
- IRNSS के तुल्यकाली (जियोस्टेशनरी) कक्षाओं में तीन यह है और भूतको (जियोसिंक्रोनस) कक्षाओं में चार उपग्रह हैं
- IRNSS को व्याप्ति सम्पूर्ण भारत पर और इसकी सीमाओं के लगभग 5500 वर्ग किमी बाहर तक है।
- 2019 के मध्य तक भारत को पूर्ण वैश्विक व्याप्ति के साथ अपनी उपग्रह संचालन प्रणाली होगी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) कोई नहीं
[showhide type=”links41″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (A)
IRNSS के सात उपग्रहों में से 3 जियोस्टेशनरी उपग्रह हैं, जबकि 4 जियोसिंक्रोनस (गतिमान) उपग्रह हैं। नाविक/IRNSS देश के उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ देश की | सीमा से 1500 किमी. दूरी तक सही वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है।[/showhide]
Q42. निम्नलिखित परिघटनाओं पर विचार कीजिए:
- प्रकाश, गुरुत्व द्वारा प्रभावित होता है।
- ब्रह्माण्ड लगातार फैल रहा है।
- पदार्थ अपने चारों ओर के दिक्काल को विकुंचित (वार्प) करता है।
उपर्युक्त में से एल्बर्ट आइन्सटाइन के आपेक्षिकता के सामान्य सिद्धान्त का/के भविष्यकथन कौन-सा/से है/हैं, जिसकी/जिनकी प्राय: समाचार माध्यमों में विवेचना होती है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
[showhide type=”links42″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
- सापेक्षिकता के सामान्य सिद्धांत के अनुसार, जब प्रकाश न्यूट्रॉन तारे अथवा ब्लैक होल जैसे विशालकाय पिंडों से होकर | गुजरता है तो उसकी ओर आकर्षित होता है। अत: कथन (1) सही है।
- सापेक्षिकता के सिद्धांत के अनुसार, पदार्थ अपने चारों ओर के दिक्काल को विकुंचित करता है, अत: कथन सही है। [/showhide]
Q43. भारत में विकसित आनुवंशिकत: रूपांतरित सरसों (जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों/GM सरसों) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- GM सरसों में मृदा जीवाणु के जीन होते हैं जो पादप को अनेक किस्मों के पीड़कों के विरुद्ध पीड़क-प्रतिरोध का गुण देते हैं।
- GM सरसों में वे जीन होते हैं जो पादप में पर-परागण और संकरण को सुकर बनाते हैं।
- GM सरसों का विकास IARI और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3 ।
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
[showhide type=”links43″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B)
इसे जीन रूपांतरण के लिये मृदा जीवाणुओं (जो सरसों के पौधे को स्व-परागण में सक्षम बनाते हैं) से जीन लेकर विकसित किया गया था। इस प्रकार, कथन (2) सही है। [/showhide]
Q44. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
[showhide type=”links44″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: B [/showhide]
Q45. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा “कार्बन निषेचन” (कार्बन फर्टिलाइजेशन) को सर्वोत्तम वर्णित करता है?
(a) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के कारण बढ़ी हुई पादप वृद्धि
(b) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के कारण पृथ्वी का बढ़ा हुआ तापमान
(c) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के परिणामस्वरूप महासागरों की बढ़ी हुई अम्लता।
(d) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ी हुई सांद्रता के द्वारा हुए जलवायु परिवर्तन के अनुरूप पृथ्वी पर सभी जीवधारियों को अनुकूलन
[showhide type=”links44″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (A)
CO, को वायुमंडल में जाने से रोककर धरती के अंदर पहुँचाने की इस विधि को कार्बन निषेचन/कार्बन फर्टिलाइजेशन कहते हैं, जो ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के साथ ही कृषि के लिये महत्त्वपूर्ण साबित हो सकती है, जो पौधों की वृद्धि में। सहायक होगी। [/showhide]
Q46. जब सुबह आपके स्मार्ट फोन का अलार्म बजता है, तो आप उठ जाते हैं और अलार्म को बंद करने के लिये उसे थपकी देते हैं। जिससे आपका गीजर स्वत: ही चल पड़ता है। आपके स्नानागार में लगा स्मार्ट दर्पण दिन के मौसम को दर्शाता है और आपकी ऊपरी टंकी में पानी के स्तर का भी संकेत देता है। जब आप नाश्ता बनाने के लिये अपने रेफ्रिजरेटर से कुछ किराना-सामान निकाल लेते हैं, यह इसमें भंडारित सामान में आई कमी को जान लेता है और ताजे किराना-सामानों की पूर्ति के लिये क्रयादेश दे देता है। जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं और दरवाजे पर ताला लगाते हैं, तब सभी बत्तियाँ, पंखे, गीजर और ए.सी. मशीनें स्वत: बंद हो जाती हैं। आपके कार्यालय के रास्ते पर, आपकी कार आगे आने वाले यातायात की भीड़ के बारे में आपको चेतावनी देती है और वैकल्पिक रास्ते का सुझाव देती है, और यदि आपको किसी बैठक के लिये देर हो रही है, तो यह उसके अनुसार आपके कार्यालय में संदेश भेज देती है। इन आविर्भूत होती हुई संचार प्रौद्योगिकियों के सन्दर्भ में, उपर्युक्त परिदृश्य के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा पद सबसे उपयुक्त रूप से लागू होता है?
(a) बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल
(b) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स
(c) इन्टरनेट प्रोटोकॉल
(d) वर्चुवल प्राइवेट नेटवर्क
[showhide type=”links44″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B)
इंटरनेट ऑफ थिंग्स नामक अवधारणा में सामान्य प्रयोग के यंत्र एवं वस्तुएँ एक नेटवर्क से जुड़ी होंगी एवं इसके लिये इन सभी वस्तुओं में माइक्रोप्रोसेसर्स का इस्तेमाल किया जाता है। सभी यंत्रों एवं वस्तुओं की एक निश्चित डिजिटल पहचान होगी तथा इनके बीच संचार स्थापित किया जा सकेगा। [/showhide]
Q47. भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन के संदर्भ में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिये :
- भारत प्रकाश-वोल्टीय इकाइयों में प्रयोग आने वाले सिलिकॉन वेफर्स का दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है
- सौर ऊर्जा शुल्क का निर्धारण भारतीय और सौर ऊर्जा निगम के द्वारा किया जाता है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
[showhide type=”links47″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (D)
विश्व में चीन सिलिकॉन का सबसे बड़ा उत्पादक है, इसके बाद क्रमशः रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और नॉर्व (2012-17 के आँकड़े) का स्थान आता है। इस प्रकार कथन (1) सही नहीं है।
देश में सौर ऊर्जा शुल्क का निर्धारण केंद्र के संदर्भ में केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग द्वारा, जबकि राज्यों के संदर्भ में संबंधित ‘राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा किया जाता है। इस प्रकार, कथन (2) भी सही नहीं है। [/showhide]
Q48. 18वीं शताब्दी के मध्य इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के द्वारा बंगाल से निर्यातित प्रमुख पण्यपदार्थ (स्टेपल कमोडिटीज) क्या थे?
(a) अपरिष्कृत कपास, तिलहन और अफीम
(b) चीनी, नमक, जस्ता और सीसा
(c) ताँबा, चाँदी, सोना, मसाले और चाय
(d) कपास, रेशम, शोरा और अफीम
[showhide type=”links48″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (D)
18वीं शताब्दी के मध्य इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा बंगाल से निर्यातित प्रमुख पण्य पदार्थों (स्टेपल कमोडिटीज़) में कपास, रेशम, शोरा, नील और अफीम शामिल हैं। [/showhide]
Q49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक चम्पारण सत्याग्रह का अति महत्त्वपूर्ण पहलू है?
(a) राष्ट्रीय आंदोलन में अखिल भारतीय स्तर पर अधिवक्ताओं, विद्यार्थियों और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता
(b) राष्ट्रीय आंदोलन में भारत के दलित और आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी ।
(c) भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में किसान असंतोष का सम्मिलित होना।
(d) रोपण फसलों तथा वाणिज्यिक फसलों की खेती में भारी गिरावट
[showhide type=”links49″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
चम्पारण मामले के अंतर्गत गोरे बागान मालिकों ने किसानों से एक अनुबंध करा लिया, जिसके तहत किसानों के लिये नील की खेती करना अनिवार्य था, परंतु 19वीं सदी के अंत में नील को बाजार से खदेड़ दिया लेकिन लगान व अन्य करों की दर में कमी नहीं की गई, जिसने किसान आंदोलन को जन्म दिया। जबकि महिलाओं एवं समाज के अन्य वर्गों की भागीदारी पहली बार असहयोग आंदोलन में देखने को मिली। [/showhide]
Q50. निम्नलिखित में से कौन 1948 में स्थापित “हिन्द मजदूर सभा” के संस्थापक थे?
(a) बी. कृष्ण पिल्लई, ई.एम.एस. नम्बूदिरिपाद और के.सी. जॉर्ज
(b) जयप्रकाश नारायण, दीन दयाल उपाध्याय और एम.एन. रॉय
(c) सी.पी. रामास्वामी अय्यर, के. कामराज और वीरेशलिंगम पंतुलु
(d) अशोक मेहता, टी.एस. रामानुज और जी.जी. मेहता
[showhide type=”links50″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: (D)
अशोक मेहता, टी.एस. रामानुजम और जी.जी. मेहता ‘हिन्द मजदूर सभा’ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। [/showhide]
Q51. भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में “स्थानकवासी” सम्प्रदाय का संबंध किससे है?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) वैष्णव मत
(d) शैव मत
[showhide type=”links51″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B)
स्थानकवासी, श्वेताम्बर जैन संप्रदाय का एक उपसंप्रदाय है, इसकी स्थापना 1653 के आसपास लवजी नामक एक व्यापारी ने की थी। इस संप्रदाय की मान्यता है कि ईश्वर निराकार है, अत: ये किसी मूर्ति की पूजा नहीं करते। [/showhide]
Q52. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा तथा खानकाह के निर्माण में सफेद संगमरमर का प्रयोग हुआ था।
- लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा के निर्माण में लाल-बलुआ पत्थर और संगमरमर का प्रयोग हुआ था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
[showhide type=”links52″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (A)
अकबर के शासनकाल में फतेहपुर सीकरी में अनेक निर्माण कार्य किये गए, जिनमें बुलंद दरवाज़ा एवं खानकाह प्रमुख हैं। इन निर्माण कार्यों में मुख्य रूप से लाल पत्थर का प्रयोग हुआ है, किंतु कहीं-कहीं सफेद संगमरमर का भी प्रयोग किया गया। इसलिये कथन 1 सही है।
लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजे के निर्माण में ईंट एवं चूना पत्थर का प्रयोग हुआ है। [/showhide]
Q53. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की विस्तृत रूप से चर्चा की?
(a) फ्रांस्वा बर्नियर
(b) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर
(c) ज्याँ द थेवेनो
(d) एबे बाथैलेमी कारे
[showhide type=”links53″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B)
ज्याँ-बैपटिस्ट टेवर्नियर (1605-1689) एक फ्राँसीसी खोजकर्ता एवं व्यापारी था। भारत में हीरे की खानों का उल्लेख करने वाला वह प्रथम यूरोपीय था। उसे 1666 ई. में की गई 116 कैरेट ब्लू डायमंड की खोज/खरीद के लिये जाना जाता है, जिसे उसने 1668 ई. में फ्राँस के लुई चौदहवें को बेच दिया था। [/showhide]
Q54. भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन भावी बुद्ध है, जो संसार की रक्षा हेतु अवतरित होंगे?
(a) अवलोकितेश्वर
(b) लोकेश्वर
(c) मैत्रेय
(d) पद्मपाणि
[showhide type=”links54″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
पालि परंपरा में मैत्रेय भावी बुद्ध के रूप में जाने जाते हैं। इस परंपरा में यह मान्यता है कि इनका जन्म तब होगा जब मनुष्यों का औसत जीवनकाल चौरासी हजार वर्षों का होगा। [/showhide]
Q55. लॉर्ड वेलेजली द्वारा लागू की गई सहायक संधि व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू नहीं होता?
(a) दूसरों के खर्च पर एक बड़ी सेना बनाए रखना
(b) भारत को नेपोलियन के खतरे से सुरक्षित रखना
(c) कपनी के लिए एक नियत आय का प्रबन्धन करना
(d) भारतीय रियासतों के ऊपर ब्रिटिश सर्वोच्चता स्थापित करना
[showhide type=”links55″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
- सहायक संधि एक प्रकार की मैत्री संधि थी, जिसका प्रयोग 1798-1805 तक भारत में देशी राज्यों के संबंध में किया गया था।
- इस संधि के प्रयोग से भारत में अग्रेजी सत्ता की श्रेष्ठता स्थापित हो गई तथा नेपोलियन का भय भी टल गया। इसमें तय हुआ कि बड़े राज्य अपने यहाँ अंग्रेजी सेना रखेंगे, जिसकी कमान अंग्रेज़ अधिकारियों के हाथ में होगी। यद्यपि ये राज्य उस सेना का खर्च उठाएंगे।
- कंपनी के लिये एक नियत आय का प्रबंध करना इसका उद्देश्य नहीं था क्योंकि यह मख्यतः साम्राज्य विस्तार पर केंद्रित थी। [/showhide]
Q56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन वैध मुद्रा (लीगल टेंडर मनी) के अर्थ को सही वर्णित करता है?
(a) न्यायालय में विधिक मामलों के लिए फीस के चुकाने में जो मुद्रा दी जाती है।
(b) वह मुद्रा जो कोई ऋणदाता अपने दावों के निपटाने में स्वीकार करने के लिए बाध्य होता है।
(c) चैक, ड्राफ्ट, विनिमय बिलों, आदि के रूप में बैंक मुद्रा
(d) किसी देश में चलन में धातु मुद्रा ।
[showhide type=”links56″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B)
वैधानिक मुद्रा वह है जो विधान या सरकारी आज्ञा पर चलन में आती है तथा जिसे स्वीकार करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति बाध्य होता है। इसको लेने से इनकार करने पर सरकार द्वारा दंड दिया जाता है। सरकार एवं केंद्रीय बैंक (भारत में रिज़र्व बैंक) द्वारा जारी किये गए सभी नोट एवं सिक्के वैधानिक मुद्रा हैं, क्योंकि इन्हें भुगतान में स्वीकार करने की कानूनी बाध्यता होती है। वर्तमान में लगभग सभी देशों की मुद्रा वैधानिक मुद्रा होती है। [/showhide]
Q57. यदि सरकार द्वारा कोई वस्तु जनता को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है, तो –
(a) विकल्प लागत शून्य होती है।
(b) विकल्प लागत की उपेक्षा की जाती है।
(c) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से कर देने वाली जनता को अंतरित कर दिया जाता है।
(d) विकल्प लागत को उत्पाद के उपभोक्ता से शासन को अंतरित कर दिया जाता है।
[showhide type=”links57″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (B) [/showhide]
Q58. निरपेक्ष तथा प्रति व्यक्ति वास्तविक GNP की वृद्धि आर्थिक विकास को ऊँची दर का संकेत नहीं करतीं, यदि
(a) औद्योगिक उत्पादन कृषि उत्पादन के साथ-साथ बढ़ने में विफल रह जाता है।
(b) कृषि उत्पादन औद्योगिक उत्पादन के साथ-साथ बढ़ने में विफल रह जाता है।
(c) निर्धनता और बेरोजगारी में वृद्धि होती है।
(d) निर्यातों की अपेक्षा आयात तेज़ी से बढ़ते हैं।
[showhide type=”links58″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
आर्थिक विकास अर्थव्यवस्था के गुणात्मक पक्षों से संबंधित होता है। यह समाज के वंचित वर्गों के हितों का भी संवर्द्धन करता है। इस प्रकार, यदि प्रति व्यक्ति वास्तविक GNP वृद्धि के बावजूद निर्धनता व बेरोजगारी में वृद्धि हो रही हो, तो इसे आर्थिक विकास का पर्याय नहीं माना जाएगा। [/showhide]
Q59. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
एक संकल्पना के रूप में मानव पूंजी निर्माण की बेहतर व्याख्या उस प्रक्रिया के रूप में की जाती है, जिसके द्वारा
- किसी देश के व्यक्ति अधिक पूँजी का संचय कर पाते हैं।
- देश के लोगों के ज्ञान, कौशल स्तरों और क्षमताओं में वृद्धि हो पाती है।
- गोचर धन का संचय हो पाता है।
- अगोचर धन का संचय हो पाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 4
(d) 1, 3 और 4
[showhide type=”links59″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (C)
देश के लोगों के ज्ञान, कौशल स्तर व क्षमता में वृद्धि बेरोज़गारी की दर को कम करने में प्रभावी होती है, जो प्रति व्यक्ति आय व राष्ट्रीय आय में वृद्धि करती है, इससे निवेश बढ़ता है। और बेहतर उत्पादन पूंजी निर्माण में सहायक होता है।
वहीं, अगोचर धन हमारे स्वयं व समाज के अदृश्य मूल्यवान गुणों (एकता, ईमानदारी, ज्ञान आदि) के विकास से संबंधित है जो हमारी संपत्ति व ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि के लिये आवश्यक है।
अत: विकल्प 2 एवं 4 सही हैं। [/showhide]
Q60. उच्च बचत वाली अर्थव्यवस्था होते हुए भी किस कारण पूँजी निर्माण महत्त्वपूर्ण उत्पादन वृद्धि में परिणामित नहीं हो पाता है?
(a) कमजोर प्रशासन तंत्र
(b) निरक्षरता
(c) उच्च जनसंख्या घनत्व
(d) उच्च पूँजी-उत्पाद अनुपात
[showhide type=”links60″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “]Answer: (D)
एक निश्चित उत्पादन के लिये वांछित कुल पूंजी के आनुपातिक मूल्य को पूंजी उत्पाद अनुपात (COR) कहते हैं। उच्च पूंजी उत्पाद अनुपात निवेश को हतोत्साहित करता है। प्रतिस्पर्धी आर्थिक परिदृश्य में निवेशक-निम्न पूंजी उत्पाद अनुपात संबंधित गंतव्य की ओर उन्मुख होता है। [/showhide]