Q101. निम्नलिखित में से कौन-सा 21 और 55 के बीच की 104. अंग्रेज़ी वर्णमाला को निम्नलिखित तरीके से सभी अभाज्य संख्याओं का औसत है ? बदलकर लिखा जाता है :
(a) 35.85
(b) 36.71
(c) 38.00
(d) 39.00
[showhide type=”01″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
Q102. यदि ‘A’ और ‘B’ की चाल में 5 6 का अनुपात है और 12 km की एक दौड़ में ‘B’, ‘A’ को 70 मीटर आगे से शुरुआत करने की अनुमति देता है, तो दौड़ में कौन 105. जीतेगा और कितनी दूरी से ?
(a) ‘A’, 30m से जीतेगा ।
(b) ‘B’, 200m से जीतेगा ।
(c) ‘B’, 130m से जीतेगा ।
(d) दौड़ बराबरी पर समाप्त हो जाएगी।
[showhide type=”02″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
Q103. ‘M’ की आयु 60 वर्ष है। ‘R’, ‘M’ से 5 वर्ष छोटा है और ‘V’ से 4 वर्ष बड़ा है। ‘V’ का सबसे छोटा भाई ‘B’ है और वह ‘V’ से 6 वर्ष छोटा है। ‘M’ और ‘B’ की आयु में कितने वर्ष का अंतर है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 13 वर्ष
(d) 11 वर्ष
[showhide type=”03″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide]
Q104. अंग्रेजी वर्णमाला को निम्नलिखित में बदलकर लिखा जा सकता है:
पहले 6 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता अगले 6 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाता है: इसी तरह अन्य अक्षरों को भी लिखा जाता है। अंत ‘Y’ और ‘2’ को एक-दूसरे के स्थान पर लिखा है। निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर 13वें अक्षर दायीं ओर चौथा अक्षर है ?
(a) N
(b) O
(c) M
(d) I
[showhide type=”04″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – A [/showhide]
Q105. यदि ‘a’, ‘b’ के साथ परिवर्तित होता है, निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/है
1. a²b का nवाँ मूल, a²b 2 के (2n) वें मूल के परिवर्तित होता है ।
2. a²/b², b होता है । के साथ व्युत्क्रमानुपाती रूप से परिवर्तित होता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1. न ही 2
[showhide type=”05″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
106 . शेष परीक्षण (ट्रायल बैलेंस) के संबंध में निम्नलि कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) यह किसी इकाई के भिन्न-भिन्न लेखाअं संबंधित बही है
(b) यह किसी इकाई के देनदारों के शेषों से सं विवरण है।
(c) यह किसी इकाई के देनदारों और लेनदारों के से संबंधित विवरण है।
(d) यह किसी विशेष तारीख़ को किसी इका विविध खाता बही शेषों से संबंधित विवरण है
[showhide type=”06″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – D [/showhide]
- मशीनरी के संस्थापन के लिए प्रदत्त मज़दूरी निम्नलिखित 111. निम्नलिखित में से कौन भारत में अतिवादी र में से किस खाते (लेखा) में नामे डाली जाती है ? विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते थे ?
(a) मज़दूरी लेखा
(b) मशीनरी लेखा
(c) संस्थापन लेखा
(d) लाभ-हानि लेखा
[showhide type=”0″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide] -
चालू देयताएँ कब देय होती हैं ?
(a) एक वर्ष के भीतर
(b) एक वर्ष के बाद, किंतु पाँच वर्षों के भीतर
(c) पाँच वर्षों के भीतर
(d) किसी आकस्मिकता के अधीन
[showhide type=”08″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – A [/showhide] -
क्या शेष परीक्षण (ट्रायल बैलेंस) के नामे और जमा पक्ष (डेबिट और क्रेडिट साइड) का योग समान होता है ?
(a) नहीं, कभी-कभी उनके भिन्न होने का पर्याप्त कारण होता है ।
(b) हाँ, हमेशा समान होता है ।
(c) हाँ, सिवाय जहाँ शेष परीक्षण वर्ष के अंत में निकाला जाए।
(d) नहीं, क्योंकि यह तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) नहीं
[showhide type=”09″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide] -
निम्नलिखित में से प्रथम बही कौन-सी है, जिसमें किसी व्यावसायिक इकाई के लेनदेन दर्ज किए जाते हैं ?
(a) तुलन-पत्र (बैलेंस शीट)
(b) रोकड़-बही
(c) खाता-बही
(d) जर्नल (रोज़नामचा)
[showhide type=”10″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – D [/showhide] -
निम्नलिखित में से कौन भारत में अतिवादी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते थे?
(a) अश्विनी कुमार दत्त
(b) विष्णुशास्त्री चिपलूणकर
(c) कृष्ण कुमार मित्र
(d) लाला लाजपत राय
[showhide type=”11″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide] -
रैयतवाड़ी क्षेत्रों की स्थिति के बारे में, निम्न कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) अधिकांश भूमि साहूकारों, व्यापारियों और किसानों के हाथों में चली गई थी, सामान्यतः पट्टेदारों की सेवाओं का उपयोग था
(b) भूमिहीन श्रमिक भू-स्वामी बन गए थे ।
(c) इससे पट्टेदारों को उच्च मूल्यों पर भूमि पट्टे की पद्धति पर रोक लग गई थी ।
(d) जमींदारी पूरी तरह से विनष्ट हो गई थी।
[showhide type=”12″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide] -
वर्ष 1911 में, निम्नलिखित में से किसने बंबई में सर्विस लीग की स्थापना की थी ?
(a) जी.के. गोखले
(b) एस. ए. डांगे
(c) एन. एम. जोशी
(d) एम. आर. जयकर
[showhide type=”13″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
Q114. निम्नलिखित में से कौन काँग्रेस पार्टी में “अपरिवर्तनवाद” समूह में शामिल नहीं थे ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) डॉक्टर अंसारी
(c) बाबू राजेन्द्र प्रसाद
(d) मोतीलाल नेहरू
[showhide type=”14″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – D [/showhide]
Q115. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) पेथिक-लॉरेंस
(b) स्टैफ़र्ड क्रिप्स
(c) ए.वी. अलेक्जेंडर ।
(d) लॉर्ड वेवल
[showhide type=”15″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – D [/showhide]
Q116. निम्नलिखित में से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, बाएँ हाथ . के बल्लेबाजों के विरुद्ध 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन हैं ?
(a) मुथैया मुरलीधरन
(b) जेम्स माइकल एंडरसन
(c) स्टुअर्ट ब्रॉड
(d) रविचंद्रन अश्विन
[showhide type=”16″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – D [/showhide]
Q117. लोक सभा के निम्नलिखित अध्यक्षों में से कौन अध्यक्ष के रूप में अपने निर्वाचन के बाद औपचारिक रूप से राजनीतिक दल से अलग हो गए थे ?
(a) जी.वी. मावलंकर
(b) सरदार हुकम सिंह
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) पी.ए. संगमा
[showhide type=”17″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
Q118. यूनेस्को वर्ष 2000 से 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मना रहा है । अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने संबंधी विचार की निम्नलिखित में से किस राष्ट्र ने की थी ?
(a) श्रीलंका
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) नेपाल
[showhide type=”18″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide]
Q119. हाल ही में, डॉ. न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) की प्रथम महिला महानिदेश चुनी गई । वे निम्नलिखित में से किस देश की हैं ?
(a) जापान
(b) इथियोपिया
(c) नाइजीरिया
(d) मिस्र
[showhide type=”19″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – C [/showhide]
Q120. कलादान मल्टी-मॉडल पारगमन परिवहन परियोजना निम्नलिखित में से किस देश को भारत के साथ जोड़ेगी ?
(a) नेपाल
(b) म्यांमार
(c) भूटान
(d) अफ़ग़ानिस्तान
[showhide type=”20″ more_text=”Show Answer” less_text=”Answer”] Answer – B [/showhide]
There is definitely a great deal to find out about this subject.
I really like all the points you have made.
Thanks again for the blog.Thanks Again. Awesome.