Q41. एक त्रिभुज का परि प 30 सेमी है और इसका क्षेत्रफल 30 सेमी है । यदि त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा’ की लम्बाई 13 सेमी है, गे त्रिभुज की सबसे छोटी भुजा क्या होगी?
(A) 3 सेमी
(B) 5 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 4 सेमी
Q42. यदि किसी धनराशि पर ब्याज 1 पैसा प्रति रुपया प्रति माह हो, तो वार्षिक ब्याज दर का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 13%
Q43. AABC में, यदि ∠A = 90°, a = 25 सेमी, b = 7 सेमी, तो tan B का मान क्या होगा ?
(A) 15%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 10%
Q44. 50 प्रेक्षणों के एक समूह का मानक विचलन है । यदि प्रत्येक प्रेक्षण को 2 से गुणा किया जाए, तो मानक विचलन का मान होगा ।
(A) 4
(B) 8
(C) 16
(D) 2
Q45. एक व्यक्ति अपनी यात्रा का 2/11 भाग ट्रेन द्वारा, 17/22 भाग कार द्वारा तथा शेष 1 किलोमीटर पैदल चल कर तय करता है । वह कितनी दूर चलता है ?
(A) 22 किमी
(B) 24 किमी
(C) 33 किमी
(D) 27 किमी
Q46. x के किस मान के लिए निम्नलिखित आंकड़ों का बहुलक 27 होगा ?
25, 26, 27, 28, 27, 26, 24, x, 27, 26, 25, 25
(A) 25
(B) 26
(C) 27
(D) 24
Q47. किसी काम में एक पुरुष, एक महिला से दुगुना तेज है,और एक महिला, एक लड़के से दुगुनी तेज है । यदि वे सभी अर्थात् एक पुरुष, एक महिला और एक लड़का मिलकर किसी कम को 4 दिनों में पूरा कर सकते हों, तो एक लड़का अकेले उसे कितने दिनों में पूरा कर लेगा ?
(A) 14 दिन
(B) 28 दिन
(c) 7 दिन
(D) 21 दिन
Q48. वर्गीकृत आंकड़ों का माध्य अभिकलित करते समय, हम मानते हैं कि बारंबारताएँ
(A) वर्गों के वर्ग अंकों पर केन्द्रित हैं
(B) वर्गों की उपरि सीमाओं पर केन्द्रित हैं
(c) वर्गों की निम्न सीमाओं पर केन्द्रित हैं
(D) सभी वर्गों पर समान रूप से बंटित हैं
Q49. 1,6, 8, 3,2 के माध्य और माध्यिका का योगफल है
(A) 7
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Q50. 60 लीटर मिश्रण में, अम्ल और पानी का अनुपात 2 : 1 है । इसमें कितना लीटर पानी मिलाया जाए ताकि अम्ल
और पानी का अनुपात 1: 2 हो जाए ?
(A) 52 लीटर
(B) 60 लीटर
(C) 72 लीटर
(D) 44 लीटर
Q51. लोक सभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनने की न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Q52. सॉफ्ट बैंक, और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने एक संयुक्त उपक्रम SBG क्लीनटेक बनाया है, जो ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्टों में 10 वर्षों में लगभग $20 बिलियन का निवेश करेगा ।
(A) भारती एन्टरप्राइजेज़
(B) अडानी लिमिटेड
(C) टाटा ग्रुप
(D) रिलायन्स इण्डस्ट्रीज़
Q53. हमारे रुधिर में ऑक्सीजन का परिवहन एक प्रोटीन द्वारा होता है, जिसका नाम है
(A) किरेटिन
(B) कोलैजन
(C) मायोग्लोबिन
(D) हीमोग्लोबिन
Q54. किस देश ने कोपा अमेरिका 2015 जीता है ?
(A) ब्राज़ील
(B) पेरु
(C) चिली
(D) अर्जेन्टिना
Q55. 16 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस मनाया गया
(A) सिख लीग द्वारा
(B) हिन्दू लीग द्वारा
(C) मुस्लिम लीग द्वारा
(D) ईसाई लीग द्वारा
Q56. चौरी-चौरा घटना कब हुई थी ?
(A) 5 मई, 1922
(B) 13 मार्च, 1922
(c) 5 फरवरी, 1922
(D) 3 मार्च, 1922
Q57. निम्नलिखित में से सबसे अधिक ऋण-विद्युती तत्त्व कौन-सा है?
(A) ब्रोमीन
(B) फ्लुओरीन
(C) ऑक्सीजन
(D) सोडियम
Q58. एन.पी.पी. से क्या अभिप्राय है?
(A) नेशनल पॉपुलेशन प्रोजेक्ट
(B) नेशनल पॉपुलेशन पॉलिसी
(C) नेशनल पॉपुलेशन प्रोडक्शन
(D) नेशनल पॉपुलेशन प्रोग्राम
Q59. भारत की उच्चतम वार्षिक वर्षा कहाँ पर दर्ज की गई
(A) चम्बा, हिमाचल प्रदेश
(B) नामची, सिक्किम
(C) चूरू, राजस्थान
(D) मॉसिराम, मेघालय
Q60. जून 2015 के चौथे सप्ताह में, दो उद्यमियों और अनेक नागरिक निकायों के बीच अपशिष्ट प्रबन्ध पर समझौता कहाँ हुआ था ?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…