Q61. हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) एन. श्रीनिवासन
(B) ज़हीर अब्बास
(C) मुस्तफा कमाल
(D) जगमोहन डालमिया
Q62. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
(A) नमक कर के विरुद्ध
(B) अगस्त कथन के विरुद्ध
(C) गोल मेज़ सम्मेलन के विरुद्ध
(D) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी उपागम
Q63. उच्छादन (अनावरण) पर किसी पदार्थ का वायु से नमी का अवशोषण करने के गुण को कहा जाता है
(A) प्रस्फुटन
(B) प्रस्बेदन
(C) शुष्कन
(D) परासरण
Q64. अन्तर्राष्ट्रीय गमन (माइग्रेशन) क्या है ?
(A) एक गाँव से दूसरे गाँव तक लोगों का संचलन
(B) देशों के बीच में लोगों का संचलन
(C) लोगों का शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में संचलन
(D) देश में लोगों का संचलन
Q65. प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणी छोर, कन्याकुमारी स्थित है
(A) भूमध्य रेखा के दक्षिण में
(B) मकर रेखा के दक्षिण में
(C) भूमध्य रेखा के उत्तर में
(D) कर्क रेखा के उत्तर में
Q66. वह कौन-सा स्थान है जहाँ अन्तिम मुग़ल सम्राट बहादुरशाह जफर की मृत्यु हुई थी?
(A) दिल्ली
(B) रंगून
(C) ग्वालियर
(D) आगरा
Q67. केन्द्र सरकार के विकास व्यय में शामिल नहीं है
(A) आर्थिक सेवाओं पर व्यय
(B) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं पर व्यय
(C) राज्यों के लिए अनुदान
(D) रक्षा व्यय
Q68. नेपाल भूकंप त्रासदी के दौरान भारत सरकार द्वारा संचालित किए गए बचाव कार्यों (रेस्क्यू ऑपरेशन) को कौन-सा नाम दिया गया ?
(A) ऑपरेशन मैत्री
(B) ऑपरेशन नेपाल
(c) ऑपरेशन अभय
(D) ऑपरेशन सहाय
Q69. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट स्तर का होता है ?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) विपक्ष का नेता
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक का गवर्नर
(D) भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
Q70. मथुरा, डिग्बोई और पानीपत में परिष्करणशालाएँ किसके द्वारा स्थापित की गई हैं।
(A) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
(B) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
(c) मद्रास रिफाइनरीज़ लिमिटेड के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट द्वारा
(D) इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा
Q71. निम्नलिखित में से कौन-सी समिति ने मूल कर्त्तव्यों को संविधान में सम्मिलित करने का सुझाव दिया ?
(A) स्वर्ण सिंह समिति
(B) मल्होत्रा समिति
(C) नरसिंहन समिति
(D) राघवन समिति
Q72. दालें किसका अच्छा स्रोत होती हैं ?
(A) वसाओं का
(B) प्रोटीनों का
(C) विटामिनों का
(D) कार्बोहाइड्रेटों का
Q73. ढालू सड़क पर पत्थर लुढ़काना, ऊर्ध्व ऊपर की ओर उठाने से अधिक आसान होता है क्योंकि
(A) पत्थर को उठाने में किया गया कार्य इसे लुढ़काने के समान होता है।
(B) पत्थर को लुढ़काने में किया गया कार्य इसे उठाने की अपेक्षा कम होता है।
(C) दोनों में किया गया कार्य समान होता है, किन्तु लुढ़काने में कार्य करने की दर कम होती है।
(D) पत्थर को लुढ़काने में किया गया कार्य इसे उठाने की अपेक्षा अधिक होता है ।
Q74. निम्नलिखित में से किसको “संविधान की आत्मा” के रूप में माना गया है ?
(A) मूल अधिकार
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त
(C) राष्ट्रीय ध्वज
(D) प्रस्तावना
Q75. सतपथ ब्राह्मण और तैत्रिय ब्राह्मण ब्राह्मण मूलपाठ हैं।
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) ऋग्वेद
Q76. क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पाँचवाँ
(D) दूसरा
Q77. नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997- 2002) में, ग्रामीण क्षेत्रों में बी.पी.एल. (BPL) के लिए निश्चित की गई वार्षिक पारिवारिक आय का स्तर क्या है ?
(A) ₹ 18,000
(B) ₹ 25,000
(C) ₹ 28,000
(D) ₹ 20,000
Q78. उत्तर प्रदेश में किस वर्ष में एम.जी.एन.आर.इ.जी.ए. (MGNREGA) प्रारम्भ किया गया ?
(A) 2006
(B) 2007
(C) 2008
(D) 2005
Q79. सामाजिक वानिकी कार्यक्रम का उद्देश्य निम्नलिखित सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण है सिवाय
(A) निम्नीकृत वन आरक्षित क्षेत्रों में
(B) फसल के लिए अनुपयुक्त सार्वजनिक भूमि पर
(C) नगरीय औद्योगिक सम्पदाओं में
(D) सड़कों एवं रेल पटरियों के साथ-साथ
Q80. उत्तर प्रदेश में प्रमुख रेल इंजन संयंत्र कहाँ पर स्थित हैं?
(A) कानपुर क्षेत्र
(B) अलीगढ़ क्षेत्र
(C) फतेहपुर क्षेत्र
(D) मुगलसराय क्षेत्र
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
61. उत्तराखण्ड के समाज में ‘सटवारा प्रथा’ का अर्थ क्या है ? (A) वस्तुओं का पारस्परिक…
Q61. निम्नलिखित में से कार्बन किसका उदाहरण है ? (A) धातु (B) उपधातु (C) अधातु (D)…
Q61. सारभूत रूप में, ‘विधि की सम्यक् प्रक्रिया’ का अभिप्राय क्या है? (a) नैसर्गिक न्याय का…
भाग- 3 (उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ) Q61. निम्नलिखित में से कौन सी काली नदी की…