Q136. यदि , x1 लम्बाई के वस्तु का उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिम्ब x2 लम्बाई का हो, तो
(1) x1 > x2
(2) x1 = x2
(3) x1 ≤ x2
(4) x1 < x2
Q137. उष्मा की एस.आई. इकाई है
(1) किलोकैलोरी
(2) अर्ग
(3) जूल
(4) कैलोरी
Q138. माध्यम में ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है
(1) केवल अनुप्रस्थ
(2) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(3) न तो अनुदैर्ध्य और न ही अनुप्रस्थ
(4) केवल अनुदैर्ध्य
Q139. एक एंगस्ट्राम का मान होता है ।
(1) 10-4 माइक्रॉन
(2) 10-6 माइक्रॉन
(3) 10-10 माइक्रॉन
(4) 10-2 माइक्रॉन
Q140. ध्वनि तरंग की चाल अधिकतम होती है
(1) वायु में
(2) इस्पात में –
(3) निर्वात में
(4) जल में
Q141. निम्न में से कौन जलीय ब्रायोफाइट है ?
(1) मारकेन्शिया पौलीमौरफा
(2) रिक्सिया फ्लूटेन्स
(3) मारकेन्शिया पालमाटा
(4) रिक्सिया डिसकलर
Q142. निम्न में से कौन पूर्ण स्तम्भ परजीवी है ?
(1) रैफ्लीसिया
(2) चन्दन
(3) विस्कम
(4) अमरबेल
Q143. पौधों में होने वाली घटनाओं का मिलान कर ।
A. जल अवशोषण i. जाइलम
B. खनिज अवशोषण ii. फ्लायम
C. जल परिवहन iii. मूल रोम
D. खनिज परिवहन iv. एका
(1) A-iv B-iii C-ii D-i
(2) A-iii B-iv C-ii D-i
(3) A-iv B-iii C-i D-ii
(4) A-iii B-iv C-i D-ii
Q144. स्थानिक जातियां क्या है?
(1) बो बन्य जातियां जो समाप्त होने की कगार पर हो ।
(2) बो बन्य जीव जिनको शिकारियों से बचाया गया हो।
(3) वे पौधे और जन्तु जो सामान्य हो और संसार भर में फैले
(4) वो पौधे और जन्तु जो केवल एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में पाये जाते हों।
Q145. पौधों में मादा जननांग के भागों का व्यवस्थित क्रम है
(1) आण्डाशय, वर्तिका, पुष्पासन एवं वर्तिकाय
(2) वर्तिकाय, वर्तिका, अण्डाशय एवं पुष्पासन
(3) अण्डाशय, वर्तिक्य, वर्तिका एवं पुष्पासन
(4) वर्तिका, वर्तिकान, अण्डाशय एवं पुष्पासन
Q146. कैल्शिनेशन कौन प्रदर्शित करता है?
(1) 2Zn+O2 → 2Zno
(2) 2ZnS+3O2 → 72210+ 2SO2,
(3) MgCO3 → MgO + CO2
(4) 2Ag+2HCl +[O] → 2AgCl+H2O
Q147. कौन-सी रंगहीन गैस लेड एसिटेट पेपर को काला कर देती है ?
(1) H2S.
(2) Br2,
(3) SO2,
(4) Cl2
Q148. निम्न यौगिकों पर विचार कीजिए :
I. BF2
II. IF7
III. CO2
IV. PCl5
इन यौगिकों में इलेक्ट्रानस्नेही हैं
(1) III और IV
(2) I, III और IV
(3) I, II, III और IV
(4) I और ।।
Q149. निम्न में से कौन-सा नाभिकस्नेही योगज अभिक्रिया केला सबसे अधिक क्रियाशील है?
Q150. आवर्त सारणी के एक वर्ग में ऊपर से नीचे की ओर आने पर
A. विद्युत ऋणात्मकता के मान में कमी आती है
B. परमाणु त्रिज्या में वृद्धि होती है
C. आयनन एन्थैल्पी के मान में कमी आती है
(1) केवल B
(2) केवल C
(3) A, B और C
(4) केवल A
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…