Q131. संपोषणीय विकास के संकल्पना की व्याख्या सर्वप्रथम किसमें की गयी है?
(1) विश्व विकास रिपोर्ट
(2) बुटलैंड कमीशन रिपोर्ट
(3) प्रथम पृथ्वी सम्मेलन रिपोर्ट
(4) मानव विकास रिपोर्ट
Q132. निम्न में से किसे भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कहा जाता है ?
(1) मगर
(2) डाल्फिन गैंगेटिका
(3) कछुआ
(4) घडियाल
Q133. किस वर्ष वन संरक्षण अधिनियम पारित किया गया था?
(1) 1986
(2) 1990
(3) 1980
(4) 1988
Q134. निम्नलिखित में से कौन-सा हरितगृह प्रभाव गैस नहीं है ?
(1) कार्बन-डाई-आक्साइड
(2) ओज़ोन
(3) मिथेन
(4) नाइट्रोजन
Q135. निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा संरक्षण की विधि नहीं है ?
(1) कीटनाशक रसायन
(2) मृदा अपरदन रोकना
(3) जैविक खाद
(4) फसल चक्र
Q136. ओलम्पिक खेलों का आदर्श वाक्य क्या है ?
(1) फारएवर हायर
(2) आल्टियस, सीटियस, फोर्टियस
(3) यह बदलता रहता है
(4) एवर आनवर्ड
Q137. निम्नलिखित में से कौन अर्जुन पुरस्कार विजेता है ?
(1) प्रदीप खाल्को
(2) पुलेला गोपीचन्द
(3) दारा सिंह
(4) विशेष भृगुवंशी
Q138. मनोरंजन कितने प्रकार के होते हैं ?
(1) पाँच
(2) आठ
(3) दस
(4) चार
Q139. निम्नलिखित में से कौन-सा आसन घुटनों की शक्ति के लिये अच्छा होता है?
(1) वज्रासन
(2) ताड़ासन
(3) चक्रासन
(4) सुखासन
Q140. प्रथम राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय कहाँ खोली गई हैं ?
(1) महाराष्ट्
(2) आसाम
(3) मणिपुर
(4) मध्य प्रदेश
Q141.अरहर की संकर किस्म है
(1) यू.पी.ए.एस. – 120
(2) आई.सी.पी.एच.-8
(3) बहार
(4) आई.सी.पी.एल.-87
Q142. निम्न में से किस राज्य को ‘सोयाबीन-राज्य’ कहा जाता है ?
(1) राजस्थान
(2) मध्य प्रदेश
(3) आन्ध्र प्रदेश
(4) महाराष्ट्र
Q143. “ग्रीन हाउसमें सब्जियों को उगाने की विधि को कहते हैं
(1) वेजीटेबल फोर्सिंग
(2) फ्लोटिंग गार्डेनिंग
(3) किचेन गार्डेनिंग
(4) ट्रक गार्डेनिंग
Q144. मृदाओं के कण घनत्व का औसत मूल्य होता है
(1) 2.65 ग्रा./सेमी³
(2) 2.75 ग्रा./सेमी³
(3) 2.85 ग्रा./सेमी³
(4) 2.56 ग्रा./सेमी³
Q145. निम्नलिखित में बाग लगाने की कौन-सी विधि पहाडी क्षेत्रों में अपनाई जाती है ?
(1) एकान्तर
(2) समोच्च
(3) वर्गाकार
(4) षट्भुजाकार
Q146. सन्तुलित आहार में सुरक्षात्मक पोषक तत्व है
(1) वसा
(2) प्रोटीन
(3) विटामिन व खनिज लवण
(4) कार्बोज
Q147. निम्नलिखित विधियों में से भोजन पकाने की सर्वोत्तम विधि क्या है?
(1) भूनना
(2) तलना
(3) सेंकना
(4) उबालना
Q148. ट्रिप्सिन एन्जाइम किस क्रिया में सहायक होता है ?
(1) कार्बोहाइड्रेट के पाचन में
(2) वसा के पाचन में।
(3) न्यूक्लिक अम्ल के पाचन में
(4) प्रोटीन के पाचन में
Q149. चेचक के विषाणु का नाम बताइए।
(1) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(2) विब्रियो कॉलेरी
(3) बैसिलस टाइफोसस
(4) वेरीयोला वाइरस
Q150. शेफर विधि का प्रयोग किया जाता है
(1) पसली की हड्डी टूटने पर
(2) सामान्य मूर्छा आ जाने पर
(3) टाँग की हड्डी टूटने पर
(4) रोगी के पानी में डूबने पर
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…