Q46. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(1) अनुग्रहित
(2) अनुग्रहीत
(3) अनुगृहीत
(4) अनुग्रहीत
[showhide type=”links16″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q47. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द हैं
(1) पैत्रक
(2) पैतरिक
(3) पैतृक
(4) पैत्रिक
[showhide type=”links17″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q48. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है?
(1) दंतालु
(2) तालु
(3) मूर्धा
(4) दंत
[showhide type=”links18″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q49. ‘अत्यंत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अति
(2) अत्य
(3) अ
(4) अत
[showhide type=”links19″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q50. ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) पर्वत के पास की भूमि
(2) पर्वत का शिखर
(3) प्राणियों के पेट का एक अंग
(4) सूर्य किस पर्वत के पीछे से निकलता है
[showhide type=”links20″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
प्रश्न सं. 51-55:दिये गये गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के विकल्प छाँटिए :
आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे। घूमते भटकतें ही वे भारत पहुंचे थे । यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते । भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे। भगवान महावीर घुमक्कड़ थे । वर्षाऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे । अपने आप को समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे । अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था “चरथ भिक्खवे” चारिक” हे भिक्षुओं! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गये किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान उत्तर में मंगोलिया पश्चिम में मकदनियाँ और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा मारा। श्रवण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया । दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया। जीवनपर्यन्त घूमते रहे। मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिये और शंकराचार्य, बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे । कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।
Q51. घुमक्कड़ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(1) कड़
(2) अड़
(3) ड़
(4) अक्कड़
[showhide type=”links06″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 4 [/showhide]
Q52. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(1) पारसौली
(2) कुशीनगर
(3) वैशाली
(4) पावापुरी
[showhide type=”links07″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q53. ‘स्वच्छन्द’ में कौन सी संधि है?
(1) व्यंजन
(2) गुण
(3) दीर्घ
(4) विसर्ग
[showhide type=”links08″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q54. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व को प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी?
(1) 80 वर्ष
(2) 45 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4) 12 वर्ष
[showhide type=”links09″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 3 [/showhide]
Q55. श्रुति धर्म का क्या अर्थ है?
(1) वैदिक धर्म
(2) मुस्लिम धर्म
(3) बौद्ध धर्म
(4) जैन धर्म
[showhide type=”links10″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q56. ङ का उच्चारण स्थान है?
(1) कंठ तलव्य
(2) मूर्धन्य
(3) कंठोष्ठ्य
(4) नासिक्य
[showhide type=”links11″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 4 [/showhide]
Q57. ‘चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है?
(1) सर्वनामिक
(2) परिणामबोधक
(3) गुणवाचक
(4) संख्यावाचक
[showhide type=”links12″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 2 [/showhide]
Q58. समाज का विलोम है?
(1) साहसिक
(2) समस्या
(3) सामाजिक
(4) व्यास
[showhide type=”links13″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 4 [/showhide]
Q59. ‘सुन्न’ का तत्सम रूप क्या है
(1) शून्य
(2) सूना
(3) सन्न
(4) सून
[showhide type=”links14″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 1 [/showhide]
Q60. आँख की किरकिरी होना का अर्थ है
(1) बहुत बढ़िया होना
(2) कष्टदायक होना
(3) धोखा देना
(4) अप्रिय लगना
[showhide type=”links15″ more_text=”Show Answer ” less_text=”Hide Answer “] Answer: 4 [/showhide]
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…