Q106. 14/33, 42/55, 21/22 का महत्तम समापवर्तक है
(1) 330/17
(2) 330/7
(3) 17/330
(4) 7/330
Q107. (7+ 2√10) का वर्गमूल है
(1) (2+ √5)
(2) (√2 + √5)
(3) (√3 + 2)
(4) (√6 +1)
Q108. एक वर्ग और एक समबाहु त्रिभुज की एक भुजा उभयनिष्ठ है। यदि त्रिभुज की एक भुजा 4/3 cm संबी है, तो इस आकृति का परिमाप क्या होगा?
Q109. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 99 से विभाजित होती है ?
(1) 3572406
(2) 913462
(3) 135792
(4) 114345
Q110. π क्या है?
(1) पूर्णांक
(2) अभाज्य संख्या
(3) अपरिमेय संख्या
(4) परिमेय संख्या
Q111. यदि 103x = 125 हो, तो 10-2x का मान होगा
(1) 1/25
(2) – 1/25
(3) 25
(4) 1/5
Q112. 16075 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 167 तथा शेषफल 43 प्राप्त होता है, तो भाजक होगा
(1) 86
(2) 96
(3) 56
(4) 76
Q113. 50 से छोटे धन पूर्णाकों में अभाज्यों की संख्या है
(1) 25
(2) 16
(3) 15
(4) 14
Q114. दो संख्याओं में से बड़ी संख्या का दुगुना छोटी संख्या के पाँच गुने से 3 ज्यादा है तथा बड़ी संख्या के चार गुने और छोटी संख्या के तीन गुने का योग 71 है। वे संख्याएँ क्या हैं ?
(1) 17, 1
(2) 14,5
(3) 11, 9
(4) 43, 8
Q115. एक वर्ग का क्षेत्रफल जिसकी एक भुजा 8 cm है, उस आयत के क्षेत्रफल के बराबर है जिसकी लंबाई 16 cm है। आयत की चौड़ाई ज्ञात करें।
(1) 12 cm
(2) 6 cm
(3) 8 cm
(4) 4 cm
Q116. यदि a/3, b/4, c/7 हो. तो (a+b+c)/c का मान होगा
(1) 1/√7
(2) 2
(3) 7
(4) √2
Q117. यदि 5 जनवरी 1991 को शनिवार था, तो 3 मार्च, 1992 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
(1) मंगलवार
(2) रविवार (इतवार)
(3) सोमवार
(4) शनिवार
Q118.
(1) 1/16
(2) 3/64
(3) 5/24
(4) 11/64
Q119. एक त्रिभुज की रचना करने के लिए संभव भुजाएं हैं
(1) 6.3 सेमी, 5.9 सेमी, 4.6 सेमी
(2) 6.5 सेमी, 105 मिमी, 39 मिमी
(3) 3.5 सेमी, 9.2 सेमी, 5.3 सेमी
(4) 6 सेमी, 3 सेमी, 3 सेमी
Q120.
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…