Q16. निम्नांकित में से कौन-सा समस्या समाधान में बाधक नहीं है ?
(1) चिन्ता
(2) नकारात्मक मानसिक वृत्ति
(3) सूझ
(4) भग्नाशा
Q17. निम्न में से कौन-सा एक संवेग है?
(1) आमोद
(2) ध्यान
(3) उद्दीपक
(4) स्मृति
Q18. ‘एफ.आई.ए.सी.एस.’ के साथ मूल रूप से कौन सम्बन्धित है ?
(1) फ्लैण्डर
(2) मॉरिसन
(3) हरबर्ट
(4) लिपिट
Q19. निम्न कथनों में से कौन-सा प्रश्न कौशल’ के लिए सही नहीं है?
(1) हाँ अथवा न उत्तर वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाना
(2) सुनने में संवेदनशीलता विकसित करना।
(3) प्रश्न पूछने में उत्साहवर्धक तरीकों का प्रयोग करना ।
(4) प्रश्नों को प्रोत्साहन देना।
Q20. निम्न में से कौन-सा व्यक्तित्व मापन की प्रक्षेपी तकनीकी है ?
(1) निर्धारण मापनी
(2) अवलोकन
(3) साक्षात्कार
(4) प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण
Q21. सृजनात्मक समस्या समाधान की वह अवस्था जिसमें व्यक्ति असंगत सूचनाओं पर ध्यान नहीं देता, उसे कहते हैं
(1) प्रबोधन
(2) उद्भवन
(3) आयोजन
(4) अनुवादन
Q22. ‘बोली जाने वाली भाषा’ की सबसे छोटी इकाई है
(1) ध्वनिग्राम
(2) वाक्य विन्यास
(3) अर्थ विज्ञान
(4) रूपग्राम
Q23. ‘निम्न में से किस प्रश्न’ द्वारा सृजनात्मक चिन्तन को सर्वाधिक अच्छे ढंग से अनुमानित किया जा सकता है?
(1) क्या आप इसका उत्तर बता सकते हैं ?
(2) इसे कितने भिन्न तरीकों से हल किया जा सकता है ?
(3) इसे कौन बता सकता है ?
(4) सही उत्तर बताएँ ।
Q24. सूक्ष्म-शिक्षण है
(1) अवश्रेणीयन शिक्षण
(2) प्रभावशाली शिक्षण
(3) मूल्यांकन शिक्षण
(4) वास्तविक शिक्षण
Q25. सूची A तथा सूची B को सुमेलित कीजिए।
सूची-A सूची – B
a. हल I. आवश्यकता सिद्धान्त
b. मैक्डोगल II. मूल प्रवृत्ति सिद्धान्त
c. फ्रॉयड III. मनो-विश्लेषण सिद्धान्त
d. मैस्लो IV. प्रणोद-अवक्लन सिद्धान्त
a b c d
(1) IV II I III
(2) IV I II III
(3) I II III IV
(4) IV II III I
Q26. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिक्रमित अनुदेशन का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) सक्रिय अनुक्रिया का सिद्धान्त
(2) पुनर्बलन का सिद्धान्त
(3) अभ्यास का सिद्धान्त
(4) छोटे-छोटे पदों का सिद्धान्त
Q27. थॉर्नडाइक के उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धान्त (एस.-आर. थ्योरी) में सीखने की प्रक्रिया में क्या महत्त्वपूर्ण नहीं है ?
(1) अभिप्रेरक
(2) उद्दीपक
(3) क्रिया प्रसूत व्यवहार
(4) अन्तर्नोद
Q28. निम्नलिखित में से किस प्रकार के अधिगम को गेने ने अपनी अधिगम सोपानिकी में सर्वाधिक निम्न स्थान पर रखा है ?
(1) संकेत अधिगम
(2) श्रृंखला अधिगम
(3) प्रत्यय अधिगम
(4) शाब्दिक अधिगम
Q29. शिक्षण के दौरान आवाज में उतार-चढ़ाव उदाहरण है
(1) पुनर्बलन कौशल
(2) समापन कौशल
(3) उद्दीपन-परिवर्तन कौशल
(4) प्रस्तावना कौशल
Q30. निम्न में से कौन-सा सम्प्रेषण प्रक्रिया का तत्व नहीं है ?
(1) प्रतिपुष्टि
(2) पुनर्बलन
(3) माध्यम
(4) अन्तःक्रिया
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
21. एक ही पासा के निम्न तीन भिन्न स्थितियों में उसके निचले तल पर कौन-से अंक…
Q21. 2 Ω तथा 4 Ω प्रतिरोध के दो प्रतिरोधकों को किसी बैटरी से संयोजित करने…
Q21. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम…
भाग – 2 (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन) Q21. निम्नांकित में से कौन से क्रान्तिकारी चटगाँव…