Q76. निम्न में से कौन सा पाठ्यपुस्तक का आंतरिक गुण नहीं है
(A) पाठ्यपुस्तक में चित्रों का समावेश
(B) पाठों की संख्या
(C) भाषा-शैली
(D) पाठ्य पुस्तक का आवरण
Q77. भाषा के ग्राह्यात्मक कौशल हैं
(A) सुनना, पढ़ना
(B) पढ़ना, लिखना
(C) लिखना, बोलना
(D) बोलना, सुनना
Q78. बच्चों की भाषिक अभिव्यक्ति के आकलन के लिये किस प्रकार के प्रश्न सहायक नहीं हैं
(A) लघूत्तरात्मक
(B) बहुविकल्पी
(C) निबंधात्मक
(D) सारांश प्रस्तुत करना
Q79. भाषा अर्जित करने की प्रक्रिया में किसका महत्व सर्वाधिक है
(A) भाषा-कक्षा का
(B) भाषा-प्रयोगशाला का
(C) समाज का
(D) पाठ्य पुस्तक का
Q80. ‘डिस्याफिया’ का संबंध किससे है
(A) पढ़ने संबंधी अक्षमता से
(B) लिखने संबंधी अक्षमता से
(C) गणना संबंधी अक्षमता से
(D) बोलने संबंधी अक्षमता से
Q81. उपचारात्मक हिंदी शिक्षण हेतु प्रयुक्त करते हैं
(A) मानदण्ड परीक्षण
(B) उद्देश्य केन्द्रित परीक्षण
(C) निदानात्मक परीक्षण
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Q82: निम्नलिखित में से अर्द्धसंवृत स्वर कौन सा है?
(A) ओ
(B) औ
(C) अ
(D) ऐ
Q83. अपभ्रंश को ‘पुरानी हिंदी किसने कहा?
(A) ग्रियर्सन
(B) श्याम सुन्दर दास
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
Q84. किस रचना का दूसरा नाम “आल्हा खंड’ है?
(A) पृथ्वीराज रासो
(B) विजयपाल रासो
(C) हम्मीर रासो
(D) परमाल रासो
Q85. “काशी में हम प्रकट भये हैं, रामानन्द चेतायें” पंक्ति किस कवि के जन्म से संबंधित है?
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) रैदास
(D) जायसी
Q86. ‘उत्साह’ शब्द उदाहरण है
(A) दीर्घ संधि का
(B) व्यंजन संधि का
(C) गुण संधि का
(D) यण संधि का
Q87. “नमस्ते” शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) नमः +ते
(B) नः + मस्ते
(C) नमस + ते
(D) नमः + स्ते
Q88. ‘ऋजु’- शब्द का विलोम है
(A) अवक्र
(B) वक्र
(C) सहृदय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q89. करणतत्पुरुष समास का उदाहरण है।
(A) अनादि
(B) मनोहर
(C) जलमग्न
(D) ईश्वरदत्त
Q90. ‘श्रृंग’ शब्द की सही वर्तनी विश्लेषण हैं
(A) श् + र् +अ+ + ग् + अ
(B) श् + ऋ + इ + ग् + अ
(C) श्+ऋ+णे + अ + ग् + अ
(D) श् + र् +इ+ ग् + अ
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…