Q41. चिर भ्रणता तथा शावकी जनन कशेरूकी विशेषता है:
(A) मीन वर्ग की
(B) पक्षी वर्ग की
(C) सरीसृप वर्ग की
(D) एम्फिबिया वर्ग की
Q42. लाइकेन के समग्र अंग में शामिल है शैवाल और …..
(A) मॉस
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) जीवाणु
Q43. निम्न में से कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील नहीं है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन ई
(C) विटामिन के
(D) विटामिन सी
Q44. अमोनिया अणु में आबंध कोण है :
(A) 109.5°
(B) 107.5°
(C) 104.5°
(D) 120°
Q45. एडस के लिए व्यापक रूप से काम में लाया जाने वाला नैदानिक परीक्षण है :
(A) विडाल परीक्षण
(B) बायोप्सी परीक्षण
(C) एलिसा परीक्षण
(D) (A) तथा (B) दोनों
Q46. कुछ पुष्पीय पादपों द्वारा बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की विशेष प्रक्रिया कहलाती है :
(A) बहुभ्रूणता
(B) विपुंसन
(C) कृत्रिम संकरीकरण
(D) असंगजनन
Q47. पोर्टलैण्ड सीमेण्ट में जिप्सम मिलाने से सहायता मिलती है :
(A) सीमेण्ट की सामर्थ्य बढ़ाने में
(B) सीमेण्ट के शीघ्र जमने में
(C) सीमेण्ट को शीघ्र जमने से रोकने में
(D) सीमेण्ट की लागत कम करने में
Q48. सिट्रस कॅकर रोग किस जीवाणु के द्वारा होता
(A) जैन्थोमोनास सिट्री
(B) जैन्थोमोनास एस्कुलेन्टी
(C) कॉर्नीबैक्टीरियम
(D) स्यूडोमोनास
Q49. CO2 अणु में कुल कितने मौलिक कम्पन्न होते
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Q50. कौन-सा पारिस्थितिक पिरामिड सदैव सीधा होता है ?
(A) बायोमास का पिरामिड
(B) ऊर्जा का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q51. निम्न में से कौन-सा एल्कीन ओज़ोनीकरण पर CH3-CO-CH3 तथा HCHO देता है ?
Q52. माइटोकॉण्ड्रिया के मैट्रिक्स में पाया जाता है :
(A) डी०एन०ए०
(B) राइबोसोम
(C) अकार्बनिक लवण
(D) उपर्युक्त सभी
Q53 घोंघों द्वारा परागण कहलाता है :
(A) मैलेकोफिली
(B) चिरोप्टेरोफिली
(C) हाइड्रोफिली
(D) एनिमोफिली
Q54. एक प्रक्रम के रुद्घोषम परिस्थितियों में होने के लिए :
(A) – ΔT = 0
(B) ΔP = 0
(C) q = 0
(D) W = 0
Q55. जिम्नोस्पर्म पादपों में पाये जाने वाला जीवित जीवाश्म है :
(A) सेड्रस
(B) लैरिक्स
(C) गिंको
(D) एबिज
Q56. यूरिया चक्र में, आर्जीनीन टूटता है
(A) आनॅथीन एवं यूरिया में
(B) अर्जेनाइन एवं सिद्धूलिन मे
(C) अमोनिया में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q57.टॉलेंस अभिकर्मक के द्वारा ऑक्सीकरण करके पता लगाया जाता है :
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) एल्कॉहल
(C) एल्डिहाइड
(D) एस्टर
Q58.रुचिर में यूरिया की अधिक मात्रा कहलाती है:
(A) यूरेमिया
(B) एन्यूरिया
(C) हिट्यूरि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q59.निम्न में से किस पादप में हेटरोसिस्ट कोशिकायें पायी जाती हैं ?
(A) नास्टाक
(B) एक्ट्रोकार्पस
(C) यूलोथ्रिक्स
(D) पालीसाइफोनिया
Q60.निम्न में से कौन द्रव स्नेही कोलाइड है ?
(A) दूध
(B) गोंद
(C) कोहरा
(D) रक्त
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…