निम्न में से कौन ‘नीला जल योजना’ (ब्लू वाटर नीति) से सम्बन्धित है ?
(a) डी अलमेडा
(b) अलबुकर्क
(c) डुप्ले
(d) राबर्ट क्लाईव
उस फ्रान्सीसी सेनापति का नाम बताइये जो 1760 के वान्दिवाश युद्ध में पराजित हुआ :
(a) काउन्ट लाली
(b) फ्रान्सिस मार्टिन
(c) डुप्ले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ब्रिटिश संसद के किस अधिनियम ने भारत में व्यापार पर ईस्ट इंडिया कम्पनी के एकाधिकार को समाप्त किया ?
(a) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(b) पिट्स इंडिया एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
दक्षिण भारत में सिंचाई व्यवस्था का अग्रदूत किसे माना जाता है?
(a) सर आर्थर कॉटन
(b) कर्नल बेयर्ड स्मिथ
(c) लेफ्टिनेंट ब्लेन
(d) कर्नल राबर्ट स्मिथ
वैदिक देवमंडल में निम्न में से कौन देवता युद्ध का देवता माना जाता है?
(a) वरुण
(b) इन्द्र
(c) मित्र
(d) अग्नि
मगध में नन्दवंश का संस्थापक कौन था ?
(a) महापदमानन्द
(b) धनानन्द
(c) नन्दिवर्धन
(d) महानन्दिन
‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ की स्थापना हुई :
(a) 1919 में
(b) 1927 में
(c) 1916 में
(d) 1928 में
निम्नलिखित में से कौन काकोरी काण्ड से सम्बन्धित नहीं था ?
(a) राम प्रसाद बिस्मिल
(b) सूर्य सेन
(c) राजेन्द्र लाहिड़ी
(d) अशफाक उल्लाह
निम्न में से कौन उत्तराखंड की प्राचीन प्रजाति नहीं है?
(a) यक्ष
(b) नाग
(c) खासी
(d) किन्नर
खुड़बुड़ा का युद्ध हुआ था
(a) 1800 ई. में
(b) 1804 ई. में
(c) 1710 ई. में
(d) 1805 ई. में
1946 में पर्वतीय क्षेत्र के लिए अलग प्रशासनिक भाग बनाने की माँग किसने की ?
(a) श्री देव सुमन
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) पी. सी. जोशी
(d) मानवेन्द्र शाह
सिगौली की सन्धि हुई थी :
(a) 1800 ई. में
(b) 1803 ई. में
(c) 1805 ई. में
(d) 1815 ई. में
चमोली के रेणी गाँव में किसके नेतृत्व में वन-कटाई के विरोध में आन्दोलन चलाया गया ?
(a) सुन्दर लाल बहुगुणा
(b) चण्डी प्रसाद भट्ट
(c) गौरा देवी
(d) कल्याण रावत
‘परमार वंश’ का संस्थापक कौन था ?
(a) अजयपाल
(b) कनक पाल
(c) कनक रॉव
(d) जगत पाल
निम्न में से कौन सा प्राचीन वलित पर्वत नहीं है ?
(a) यूराल पर्वत
(b) अरावली पर्वत
(c) एण्डीज पर्वत
(d) अप्लेशियन पर्वत
निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है ?
(a) ज्वालामुखी
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात
सर्वाधिक तटीय अपरदन होता है
(a) लहरों से
(b) ज्वार-भाटा से
(c) धाराओं से
(d) सुनामी लहरों से
वायुमण्डल की सबसे निचली परत कौन सी है?
(a) समताप मण्डल
(b) ओज़ोन मण्डल
(c) आयन मण्डल
(d) क्षोभ मण्डल
पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधि है लगभग :
(a) 31,000 किमी
(b) 40,000 किमी.
(c) 50,000 किमी.
(d) 64,000 किमी
निम्न महासागरीय धाराओं में से कौन सी प्रशान्त महासागर से सम्बन्धित नहीं है?
(a) कनारी
(b) क्यूरोशिवो
(c) कैलिफोर्निया
(d) हम्बोल्ट