निर्देश (प्र. सं. 41-45) निम्न चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए।
41. (A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ
42. (A) बैल और बकरी घास चरती हैं
(B) बैल और बकरी घास चरते हैं
(C) बैल और बकरी घास चरता है
(D) बैल और बकरी घास चरती हैं
43. (A) रामचरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) राम चरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
(D) राम चरितमानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
44. (A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें
(B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करे
(C) आज का अवकाश देने की कृपा करें
(D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें
45. (A) भारत में अनेक जाति हैं
(B) भारत में अनेकों जाति हैं
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं
निर्देश (प्र. सं. 46-50) नीचे दिए गए मुहावरों का अर्थ है।
46. पौ बारह होना
(A) दाव हारना
(B) कार्य सिद्ध होना
(C) लाभ ही लाभ
(D) प्रातःकाल
47. शैतान की आँत
(A) अत्यन्त धूर्त व्यक्ति
(B) अत्यन्त नगण्य वस्तु
(C) बहुत लम्बी वस्तु
(D) अत्यन्त लाभदायक वस्तु
48. आधा तीतर आधा बटेर
(A) सामन्जस्यपूर्ण
(B) छोटा-बड़ा होना
(C) रंग-बिरंगा होना
(D) बेमेल तथा बेढंगा
49. अँगूठा दिखाना
(A) इनकार करना
(B) मजाक उड़ाना
(C) प्रसन्नता प्रकट करना
(D) नृत्य की एक मुद्रा
50. दाँतों तले अँगुली दबाना
(A) बहुत पछताना
(B) कुछ न समझ में आना
(C) हैरान होना
(D) दर्द महसूस करना
51. “तीन बरिस तक कुत्ता जीवै औ तेरह तक जियै सियार।
बरस अठारह छत्री जीवै, आगे जीवन को धिक्कार।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है ?
(A) सवैया
(B) आल्हा
(C) छप्पय
(D) घनाक्षरी
52. “सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजहिं मन कामना तुम्हारी।।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है ?
(A) बरवै
(B) सोरठा
(C) दोहा
(D) चौपाई
53. “रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न उबरे, मोती, मानुष, चुन।।”
उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है
(A) सोरठा
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) बरवै
निर्देश (प्र. सं. 54-59) प्रस्तुत पंक्तियों में सही अलंकारों का चयन कीजिए।
54. “दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या-सुन्दरी परी-सी
धीरे-धीरे-धीरे।“
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) इनमें से कोई नहीं
55. “तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।”
(A) यमक
(B) उत्प्रेक्षा
(C) उपमा
(D) अनुप्रास
56. “अब अलि रही गुलाब में अपत कटीली डार।”
(A) रूपक
(B) यमक
(C) अन्योक्ति
(D) पुनरुक्ति
57. “पट-पीत मानहुँ तड़ित रूचि, सूचि नौमी जनक सुतावरं।”
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उदाहरण
58. “राम सों राम सिया सों सिया।”
(A) रूपक
(B) अन्नवय
(C) उपमा
(D) यमक
59. “विनु पग चलै, सुनै बिनु काना।
कर बिनु कर्म करैं बिधि नाना।।”
(A) विरोधाभास
(B) विशेषोक्ति
(C) विभावना
(D) विसंगति
60. अधोलिखित में से कौन पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?
(A) बुन्देली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D) बघेली
Latest from Blog
भारतीय संविधान के अनुच्छेद – 110 में धन विधेयक (Money Bill) की परिभाषा दी गई है। …
41. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ? (A) राष्ट्रपति की कार्यपालिका –…
Q41. ब्युटेन (C4H10) द्वारा कितने संरचनात्मक समावयव बनाये जा सकते हैं ? (A) 1 (B) 2…
Q41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह राज्यों के…
Q41. सार्क शिखर सम्मेलन 2023, निम्न में से किस स्थान पर होना प्रस्तावित है ? (a)…